झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः खलिहान में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू - बोकारो में आग

बोकारो जिला में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जेरका गांव के एक खलिहान में भीषण आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर भस्म हो गई. अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया.

fire in barn in bokaro
खलिहान में लगी आग

By

Published : Jan 22, 2021, 4:49 PM IST

बोकारोः जिला में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जेरका गांव के एक खलिहान में भीषण आग लग गई. जिससे हजारों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना अग्निशमन को दी गई, जिसने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें- बोरी में लिपटी लाश बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

आग जेरका निवासी पार्वती महतो के खलियान में लगी. जिसमें 50 हजार रुपए की संपत्ति जलने की आशंका है. वहीं खलिहान में रखा हुआ पुआल भी जलकर नष्ट हो गया. आग बुझाने के लिए ग्रामीणों की भी मदद ली गई. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. तब अग्निशमन को सूचना दी गई तब अग्निशमन पहुंचकर आग पर काबू पाया. मौके पर अग्निशमन दस्ता पहुंची तब तक पुआल जल चुका था. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि आग किसी के द्वारा सिगरेट पीकर माचिस की तीली फेंकने से लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details