बोकारो::बोकारो के सिटी थाना इलाके के सेक्टर 1 स्थित वातानुकूलित हंस मंडप में भीषण आग लग गई. जिससे वह जलकर पूरी तरह राख हो गया है. हंस मंडप में ही इस्कॉन मंदिर है, मंदिर भी जलकर पूरी तरह से राख बन गया है. आग की सूचना पर झारखंड अग्निशमन विभाग और बीएसएल के अग्निशमन विभाग के पांच दमकलों ने लगभग 1 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें:बोकारो स्टील प्लांट में हुआ हादसा, विस्फोट के साथ लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
इस अगलगी में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. इस्कॉन के मंदिर में मौजूद प्रबंधक से जुड़े व्यक्ति ने बताया की मोटर रूम से अचानक धुआं निकलने लगा. जब तक मेन कनेक्शन से विद्युत आपूर्ति बाधित करते तब तक आग फैल गई थी.
मंदिर प्रबंधक ने लगाए ये आरोप:दूसरी ओर वहीं इस्कॉन के जगरनाथ दास ने आग लगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि किसने साजिश के तहत आग लगाई है. उन्होंने बताया कि वह पूर्व में ही बोकारो डीसी को पत्र लिखकर मंदिर की सुरक्षा की मांगकर चुके हैं. उनका कहना है कि कुछ लोग मंदिर बनने से ईर्ष्या के कारण परेशान कर रहे हैं. उनका आरोप है कि वहां एक बच्चे का भी अपहरण हुआ था. आवेदन देने के बाद भी किसी प्रकार किसी सिक्योरिटी नहीं उपलब्ध कराई गई. कहा कि आज पूरा मंदिर जलकर खाक हो गया है.