झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संयंत्र दुर्घटना मामले में हुई कार्रवाई, ईएसएल स्टील लिमिटेड प्रबंधन और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज - बोकारो न्यूज

संयंत्र दुर्घटना के मामले में बोकारो पुलिस ने वेदांता की ईएसएल स्टील लिमिटेड प्रबंधन और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की (FIR Lodged On ESL Steel Management And Contractor) है. दुर्घटना में एक मजदूर की मौत और तीन लोग झुलस गए थे.

FIR Lodged On ESL Steel Management And Contractor
Esl Plant Bokaro

By

Published : Dec 21, 2022, 2:27 PM IST

बोकारो: पुलिस ने 15 दिसंबर को हुए संयंत्र दुर्घटना के मामले में वेदांता की ईएसएल स्टील लिमिटेड प्रबंधन और ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR Lodged On ESL Steel Management And Contractor) की है. बताते चलें कि इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे. एक घायल कर्मचारी का बयान कोलकाता पुलिस ने अस्पताल में लिया था. उसी बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढे़ं-टाटा स्टील प्लांट में 110 मीटर ऊंची चिमनी और 48 मीटर का कोल टॉवर ध्वस्त

दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई थी और तीन लोग झुलस गए थेः इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि ईएसएल स्टील लिमिटेड और ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए और 34/बी के तहत संयंत्र दुर्घटना (Plant Accident Case) के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए थे.

चार सदस्यीय समिति ने घटना की जांच की थीः चास एसडीओ दिलीप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की चार सदस्यीय समिति ने सोमवार को घटना की जांच के लिए दुर्घटना स्थल का दौरा (Inquiry Of Plant Accident Case) किया था. जांच समिति में सदस्य के रूप में श्रम अधीक्षक, कारखाना निरीक्षक और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. समिति कुछ दिनों में अपनी रिपोर्ट उपायुक्त कुलदीप चौधरी को सौंपेंगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सर्किट ब्रेकर पैनल को चार्ज करने के दौरान हुई थी दुर्घटनाः कारखाना निरीक्षक धीरेंद्र सिंह मुंडा ने कहा कि समिति के सदस्यों ने जांच के दौरान घटनास्थल का आकलन करने के अलावा एक चश्मदीद का बयान दर्ज किया. कारखाना निरीक्षक ने पाया कि यह घटना तब हुई, जब श्रमिकों ने मेन रिसीविंग सब-स्टेशन (MRCC) के 33 केवीए सब-स्टेशन पर सर्किट ब्रेकर पैनल को चार्ज किया.

16 दिसंबर को प्रशासन ने मामले में जांच बिठाई थीः बताते चलें कि 16 दिसंबर को जिला प्रशासन ने ईएसएल स्टील लिमिटेड संयंत्र में हुई घटना के संबंध में एक जांच बिठाई थी. जिसमें एक कर्मचारी की 80 प्रतिशत जलने से मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details