बोकारोः जिला के चास चंदनक्यारी अंचल में सर्वे सेटलमेंट में हुई त्रुटि को लेकर चास-चंदनक्यारी के खतियान धारी किसानों ने नाराजगी जताई है. इसको लेकर झारखंड किसान संघर्ष समिति के संयोजक पूर्व मंत्री उमाकांत रजक की अगुवाई में बोकारो के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. इस धरना में चास चंदनक्यारी अंचल के सैकड़ों खतियान धारी किसानों ने उपस्थित होकर सरकार और प्रशासन को यह चेतावनी दी.
खतियान धारी किसानों का डीसी ऑफिस के सामने धरना, सर्वे सेटेलमेंट में गड़बड़ी से नाराज - चास चंदनक्यारी अंचल
बोकारो के चास चंदनक्यारी अंचल में सर्वे सेटलमेंट में हुई त्रुटि को लेकर चास-चंदनक्यारी के खतियान धारी किसानों में रोष है. इसको लेकर झारखंड किसान संघर्ष समिति के संयोजक पूर्व मंत्री उमाकांत रजक की अगुवाई में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: झुमरा पहाड़ पर चलाया गया सर्च अभियान, नक्सलियों के सामान बरामद
उन्होंने कहा कि अगर सर्वे सेटेलमेंट की त्रुटियों को दूर नहीं किया गया तो इससे बड़ा आंदोलन करने को किसान बाध्य होंगे. धरना को संबोधित करते हुए झारखंड किसान संघर्ष समिति के संरक्षक उमाकांत रजक ने कहा कि झारखंड सरकार में वर्तमान चंदनक्यारी विधायक और भू राजस्व मंत्री ने लोगों को दिग्भ्रमित करते हुए इस त्रुटि को दूर करने का काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि आज इसी का परिणाम है कि चंदनक्यारी के किसान परेशान है और इस परेशानी को देखते हुए आज धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उपायुक्त के माध्यम से सरकार को इस त्रुटि की जानकारी देने का उद्देश्य आज यह धरना है. अगर इस पर सरकार कोई फैसला नहीं हुआ तो आगे इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा.