बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के यशपुर गांव के नजदीक एक ट्रक ने किसान को कुचल दिया. किसान हल लेकर खेत में जोतने जा रहे थे. इस घटना में किसान की मौत हो गई जबकि उनका एक बैल भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बरमसिया पुरुलिया मुख्य मार्ग को बांस की बल्ली लगाकर घंटों जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की. जाम को हटाने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करना पड़ा. घटनास्थल पर लोगों की इतनी भीड़ थी कि पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.