बोकारो: जिले में दृष्टिबाधित आईएएस अधिकारी राजेश कुमार सिंह को राज्य की हेमंत सरकार ने बोकारो का उपायुक्त बनाया है. राजेश कुमार सिंह देश के पहले दृष्टिबाधित उपायुक्त बने हैं. उपायुक्त राजेश कुमार से अपनी जिंदगी समेत कई मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कई सवालों का जवाब बेबाकी से दिया.
आशीर्वाद और प्रेरणा से मिली कामयाबी
उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि सभी के आशीर्वाद और प्रेरणा से ही मैंने इस मुकाम को हासिल करने में कामयाबी पाई है, जीवन में समस्याएं बहुत सारी आती और जाती रहती है, लेकिन उसको चुनौती के रूप में लेते हुए हमें आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि आंखों की रोशनी चले जाने के बाद मैंने अपने घर वालों के सहयोग से अपनी पढ़ाई को पूरी करते हुए यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है.
इसे भी पढे़ं:-देश के पहले दृष्टिबाधित IAS अधिकारी ने संभाला पदभार, बनाए गए हैं बोकारो के उपायुक्त
उपायुक्त ने ईटीवी भारत से कहा कि वर्तमान समय में छात्र लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि असफलता से उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, वह जिस तरह से आत्महत्या कर मौत को गले लगा रहे हैं, उससे उनके माता-पिता बात कर उन्हें समझाएं. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की है. उपायुक्त ने कहा कि इस कोरोना महामारी से हम सभी को मिलकर लड़ना है, बोकारो की स्थिति काफी बेहतर है इसीलिए यहां किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. जिले में गरीबी को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्होंन कहा कि लोग जो भी समस्या लेकर आएंगे अगर वह जरूरी होगी तो उसका तत्काल निदान किया जाएगा, राज्य सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का काम करेंगे, ताकि सरकार के विश्वास पर हम खरा उतर सके.