बोकारोः उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रावाई की है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के भारत एकता कॉपरेटिव के पास के जंगल में छापेमारी की. छापेमारी में मौके से भारी मात्रा में जावा महुआ, 50 मीटर महुआ शराब को जब्त करते हुए शराब बनाने वाली भट्ठी को नष्ट किया गया है(illegal liquor furnace in Bokaro ). हालांकि अवैध शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंःVideo: गिरिडीह में अवैध देसी शराब का धंधा, शिकंजे में युवक
उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर 4200 किलो जावा महुआ और 50 लीटर महुआ को बरामद बरामद किया. जिसे 21 ड्रम में रखा गया था. जावा महुआ को मौके पर नष्ट कर दिया गया. जबकि जब्त 50 लीटर महुआ शराब उत्पाद विभाग की टीम साथ ले गई.
उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर प्रवीण चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि भारत एकता कोऑपरेटिव के पास स्थित जंगल में बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाने का काम किया जा रहा है. उत्पाद विभाग की टीम को देखकर संचालक मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंचने के बाद ड्रम में रखा जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया और 50 लीटर महुआ शराब को जप्त कर लिया गया. इस दौरान टीम के द्वारा भट्ठी को भी ध्वस्त कर दिया गया. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि 15 दिन से यहां अवैध शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा था.