झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेरमो उपचुनावः मैदान में 16 प्रत्याशी, सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित

बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. सोमवार को प्रत्याशियों के नामांकन वापसी के अंतिम दिन अब मैदान में 16 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे. निर्वाची पदाधिकारी बेरमो ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है.

election-symbol-allotted-to-all-candidates-in-bermo-assembly-by-election
election-symbol-allotted-to-all-candidates-in-bermo-assembly-by-election

By

Published : Oct 19, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 9:55 PM IST

बोकारो: बेरमो उपचुनााव में सोमवार को नाम वापसी के बाद 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं, जो अपनी किस्मत आजमाएंगे. निर्वाची पदाधिकारी बेरमो ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है. उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव है, इसको लेकर सभी चुनावी तैयारियां पूरी की जा रही है, नामांकन वापसी के अंतिम दिन बाद अब चार राष्ट्रीय दल, 5 क्षेत्रीय दल और सात निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

देखें पूरी खबर

बेरमो विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारों को आवंटित चुनाव चिन्ह इस प्रकार हैं.


1. कांग्रेस के कुमार जय मंगल- हाथ

2. सीपीआई के बैजनाथ महतो- बाल और हसुवा

3. भारतीय जनता पार्टी के योगेश्वर महतो- कमल फूल

4. बहुजन समाज पार्टी के लालचंद महतो- हाथी

5. आरपीआई के कालेश्वर रविदास- हेलीकॉप्टर
6. राष्ट्रीय जन संघर्ष स्वराज पार्टी के पंकज प्रसाद- लेपटॉप
7. पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) बैजनाथ गोराई- ब्लैकबोर्ड
8. मार्क्सवादी समन्वय समिति के शंकर घासी - कप प्लेट
9. राइट टू रिकॉल पार्टी के सुजीत कुमार बरनवाल- ऑटो रिक्शा
10. अजय रेंजन - फूलगोभी
11. कैलाश चंद्र महतो- ट्रैक्टर चलाता किसान
12. खीरोधर किस्कु - बल्लेबाज
13. दिनेश कुमार मुंडा - अलमारी
14. दिनेश्वर प्रसाद लाला - एयर कंडीशनर
15. समीर कुमार दास - बाल्टी
16.सुनीता टुड्डू - अंगूठी

उपायुक्त ने बताया कि उपचुनाव में 17 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था, जिसमें से एक व्यक्ति का नामांकन रद्द किया गया है. उन्होंने बताया कि जैसे ही प्रत्याशी का क्रमांक आवंटित किया जाएगा उसके बाद ईवीएम का रैंडमाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. वहीं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बताया कि चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अर्ध सैनिक बल, जिला पुलिस, झारखंड आर्म पुलिस और होमगार्ड के जवानों को लगाया जाएगा.

इसे भी पढे़ं:- रामेश्वर उरांव ने अनूप सिंह के पक्ष में की सभा, पूर्व सीएम रघुवर दास पर बोला हमला

एसपी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में जितने लाइसेंसधारी हथियार वाले हैं, उनके हथियारों का सत्यापन कराते हुए उन्हें जमा भी कराया जा रहा है. एसपी ने बताया कि विधानसभा के अंदर वर्तमान में एक वारंट पेंडिंग है, अवैध शराब के खिलाफ अभियान निरंतर सभी थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है और शराब भी जब्त की जा रही है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details