झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को दिया तोहफा, कहा- शिक्षक अपने गृह जिले में करेंगे काम - शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षकों को तोहफा दिया

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने राज्य के सभी शिक्षकों को तोहफा देने का काम किया है. मंत्री ने कहा कि राज्य में बहुत शिक्षक ऐसे हैं, जो अपने गृह जिला से बाहर जाकर कार्य कर रहे है. वैसे सभी शिक्षकों को उनके गृह जिला में पदस्थापित किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को दिया तोहफा
education-minister-of-jharkhand-gave-gifts-to-teachers

By

Published : Sep 5, 2020, 6:48 PM IST

बोकारो: शिक्षक दिवस के दिन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने राज्य के सभी शिक्षकों को तोहफा देने का काम किया है. अब राज्य के वैसे शिक्षक जो दूसरे जिलों में पदस्थापित हैं, उन्हें अब उनके गृह जिला में पदस्थापित करने की बात कही है.

शिक्षा मंत्री का बयान

शिक्षकों को तोहफा

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए राज्य के सभी शिक्षक और प्रदेश वासियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में बहुत शिक्षक ऐसे हैं, जो अपने गृह जिला से बाहर जाकर कार्य कर रहे है. ऐसे में अब सरकार ने यह निर्णय लिया है कि वैसे सभी शिक्षकों को उनके गृह जिला में पदस्थापित किया जाएगा, साथ ही दिव्यांगों को भी अब गृह जिले में ही पदस्थापित किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि राज्य में संस्कृत शिक्षकों का वेतन बकाया था, जिसे भी आदेश निर्गत कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-लातेहार: 55 घंटे बाद हुआ रेलवे ट्रैक खाली, मालगाड़ी का परिचालन शुरू

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 23 सितंबर को विनोद बिहारी महतो की जंयती समारोह के अवसर पर राज्य के इंटर और मैट्रिक के टॉपर को सम्मानित करेंगे. राज्य के टॉपर को अल्टो कार देकर सम्मानित किया जाएगा. उसी दिन अपने गृह जिला भंडारीदाह में स्कूलों बच्चों को भी सम्मानित करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details