बोकारो:झारखंड में 19 जून को होने वाली राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इसको लेकर बीजेपी और जेएमएम अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.
बाबूलाल मरांडी पर टिप्पणी
इस मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सरयू राय के मुद्दे पर कहा कि सरयू राय बड़े नेता हैं और जानकार भी हैं. अब वह निर्दलीय विधायक हैं. वह किसी को भी वोट कर सकते हैं. ऐसे सरयू राय बुद्धिमान हैं. वो कब क्या बोलते हैं और क्या करते हैं, पता नहीं चलता. उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि वो छत से कूद जाएंगे, लेकिन भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे, लेकिन आज परिस्थिति यह है कि उन्हें भाजपा से हाथ मिलना पड़ा है.