झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में शिक्षा मंत्री ने किया 33 करोड़ की योजना का शिलान्यास, तीन पंचायत के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ - Jharkhand News

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो के नावाडीह प्रखंड में 33 करोड़ की लागत से बनने वाले पानी टंकी का भूमिपूजन किया. इस पानी टंकी से तीन पंचायत के ग्रामीणों को लाभ मिलने की बात कही गई है.

33 crores scheme in Bokaro
33 crores scheme in Bokaro

By

Published : Jun 13, 2022, 8:00 AM IST

बोकारो:जिला के नावाडीह प्रखंड में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 33 करोड़ की योजना का भूमि पूजन किया. योजना के तहत ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत के शेषनाग धाम के सामने पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 33 करोड़ रुपये है. इस पानी टंकी का लाभ बरई, नारायणपुर और कंजकिरो पंचायत के ग्रामीण जनता को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें:झारखंड में बालू संकट से विकास कार्य ठप, भुखमरी से मर रहे मजदूर: संजीव विजयवर्गीय


सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार विकास के कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध हैं. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों को बेहतर विकल्प बनाने की ओर भी हम कृत संकल्पित हैं. उन्होंने कहा बिजली की कमी को दूर करने के बाद अब पानी इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर 33 करोड़ की लागत से बनने वाली पानी टंकी का निर्माण कराया जाएगा, जिससे आम नागरिकों को पानी की सुविधा मिल सके. क्षेत्र में विकास के काम किए जा रहे हैं. कर्पूरी उच्च विद्यालय को 10+2 किया जाएगा. भूमि पूजन कार्यक्रम में आए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का स्थानीय ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर दर्जनों महिला पुरुष शामिल थे.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

ABOUT THE AUTHOR

...view details