झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

National Doctors Day 2023: नेशनल डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने चिकित्सकों को किया सम्मानित, कहा- धरती पर भगवान के रूप हैं डॉक्टर - चिकित्सकों का हमें सम्मान करना चाहिए

बोकारो में रोटरी क्लब चास की ओर से नेशनल डॉक्टर डे मनाया गया. इस अवसर पर आधा दर्जन से अधिक चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने कार्यक्रम के दौरान अपनी बात रखी.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-July-2023/jh-bok-01-doctorshonoredondoctorsday-10031_01072023125610_0107f_1688196370_200.jpg
Doctors Honored On National Doctors Day

By

Published : Jul 1, 2023, 4:39 PM IST

बोकारो:नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर शनिवार को रोटरी क्लब चास की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल अस्पताल चास में पदस्थापित कुल आठ चिकित्सकों को सम्मानित किया गया है. इस दौरान रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने चिकित्सकों को गुलाब का फूल, शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान पाकर चिकित्सकों ने काफी प्रसन्नता जाहिर की.

ये भी पढ़ें-सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एक जुलाई से सत्र की शुरुआत, छात्रों का किया जाएगा वेलकम

भय के वातावरण में काम कर रहे चिकित्सकःइस मौके पर डॉक्टर्स ने कहा कि जिस प्रकार से हमें सम्मानित किया गया है यह हमारे लिए गौरव का विषय है. वहीं मौके पर उपस्थित डॉक्टर विद्या रानी ने कहा कि आज के समय में लोग चिकित्सक को एक अलग नजर से देखते हैं, क्योंकि चिकित्सक भय के वातावरण में काम कर रहे हैं. चिकित्सक और मरीज के बीच जो रिश्ता पहले दिखता था, आज वह खत्म हो रहा है. आज चिकित्सक डर के कारण मरीज को हायर सेंटर रेफर कर देते हैं. इस धारणा को बदलना काफी जरूरी है. साथ ही सरकार को डॉक्टर्स के हितों का ध्यान रखना चाहिए.

चिकित्सकों का करें सम्मानः वहीं इस अवसर पर रोटरी क्लब चास के कार्यक्रम संयोजक संजय बैद ने कहा कि डॉक्टर धरती पर भगवान का रूप होते हैं. मरीजों का समुचित इलाज कर उनकी जान बचाते हैं. ऐसे में इनके पेशे को और चिकित्सकों का हमें सम्मान करना चाहिए. इसी के मद्देनजर चिकित्सकों को चिकित्सक दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि हम लोग भी आज के दिन चिकित्सक को सम्मानित करने का काम करें, ताकि इनका मनोबल बढ़ा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details