झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bokaro News: बोकारो में रामनवमी और रमजान को लेकर तैयारी, जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक - झारखंड न्यूज

बोकारो में रामनवमी और रमजान को लेकर तैयारी व्यापक स्तर पर की जा रही है. इसके लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को चास स्थित सभागार में बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी और जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई.

District level peace committee meeting for Ram Navami and Ramadan in Bokaro
बोकारो में रामनवमी व रमजान को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

By

Published : Mar 28, 2023, 11:09 AM IST

देखें वीडियो

बोकारोः आगामी रामनवमी पर्व और रमजान में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को चास स्थित सभागार में बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी और जिला एसपी चंदन झा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में अपर समाहर्ता समेत सभी एसडीओ, सभी एसडीपीओ, सभी बीडीओ/सीओ, सभी थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य और अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- Bokaro News: रामनवमी की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, 116 संवेदनशील स्थानों को किया गया चिन्हित, 250 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त

बोकारो में शांति समिति की बैठक में डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि आज जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई है. इसमें रामनवमी और रमजान को लेकर जिला में की गई तैयारियों और दिशा-निर्देशों से शांति समिति के सदस्यों को अवगत करा दिया गया है. इस दौरान पहले की बैठक में दिए निर्देशों के पालन को लेकर उसकी भी विस्तृत समीक्षा की इस मीटिंग में हुई.

इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों में जिला प्रशासन के साथ-साथ शांति समिति के सदस्यों और आम लोगों का सहयोग भी महत्वपूर्ण होता है. इसी दृष्टिकोण के साथ शांति समिति के सदस्यों से रामनवमी को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की.

त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक में बोकारो एसपी चंदन झा ने कहा कि मुख्यालय से अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय की सभी चौक चौराहों के अलावा सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा त्यौहार के दौरान निकलने वाले जुलूस के पूरे रूट की वीडियो और फोटोग्राफी से निगरानी भी की जाएगी.

एसपी ने बताया कि शांति समिति के सदस्य जिला प्रशासन के साथ मिलकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे, पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे. उन्होंने बताया कि शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया है कि इस समय के अनुसार अपने जुलूस को निकालेंगे और निर्धारित रूट के अनुसार ही जुलूस को आगे बढ़ाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details