बोकारो: कोरोना से जंग लड़ रहे प्रशासन ने उन लोगों को हिदायत दी है जो बाहर से आए हैं 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन कर बाहर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों को जिला प्रशासन ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि उनको होम क्वॉरेंटाइन की दी गयी सुविधा वापस ले ली जाएगी और उनको 28 दिनों के इंस्टीच्यूशनल क्वॉरेंटाइन में ला कर रख दिया जाएगा और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी की जाएगी.
बोकारो के उपायुक्त ने ऐलान किया है कि ऐसे लोग खुद के लिए अपने परिवार और समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. इस हालत में उनको होम क्वॉरेंटाइन में रहने की बजाय बाहर मटरगश्ती की छूट नहीं दी जा सकती और प्रशासन ऐसे लोगों के साथ कड़ाई से पेश आएगा.