बोकारो:बोकारो के चास ओपी अंतर्गत चिरा चास में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई. प्रमोद सिंह ने पुलिस को बताया कि अरविंद सिंह ने यहां आकर बाउंड्रीवॉल के काम को रोक दिया और यहां काम कर रहे श्रमिकों के साथ मारपीट की. बाद में और मजदूर वहां पहुंचे तो आरोपी कार छोड़कर मौके से भागा. बाद में इसकी सूचना चास ओपी पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
बोकारो में जमीन के विवाद में मारपीट, पुलिस ने काम रोका
बोकारो के चास ओपी अंतर्गत चिरा चास में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई. प्रमोद सिंह ने पुलिस को बताया कि अरविंद सिंह ने यहां आकर बाउंड्रीवॉल के काम को रोक दिया और यहां काम कर रहे श्रमिकों के साथ मारपीट की. बाद में और मजदूर वहां पहुंचे तो आरोपी कार छोड़कर मौके से भागा.
ये भी पढ़ें-बांस के सहारे महिलाएं चलाती है अपनी रोजी-रोटी, आत्मनिर्भर भारत का सपना हो रहा साकार
इधर पुलिस ने भी वहां चल रहे काम को बंद करने का नोटिस दिया और साथ ही कहा की जब तक कोई आदेश नहीं आएगा. तब तक यहां कोई बंद रहेगा. वहीं पांडा टीचर ट्रेनिंग सेंटर के सीओ प्रमोद सिंह ने कहा कि पूर्व में भी अरविंद सिंह द्वारा मेरे स्टाफ के साथ मारपीट की गई. उनका आरोप है कि अरविंद सिंह रंगदारी मांगते हैं, जिसकी शिकायत वो थाने में कर चुके हैं. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अरविंद सिंह ने आज फिर उनके लेबर के साथ मारपीट की. उन्होंने पुलिस को बताया कि यह जमीन मेरी है और कई वर्षों से उनका इस जमीन पर कब्जा है और उनका इस जमीन पर घर भी बना हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले से बनी बाउंड्री को और ऊंचा करने का काम ने करा रहे थे. तभी अरविंद सिंह ने आकर यहां मारपीट की.