झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'अयोध्या में बनेगा भव्य राम मंदिर, दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती'- राजनाथ सिंह

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बोकारो के बेरमो में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान राजनाथ ने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की और कहा कि भाजपा के नाम पर नहीं, भाजपा के काम पर वोट दिया जाए. गृह मंत्री ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा, दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है.

By

Published : Dec 1, 2019, 11:16 PM IST

'अयोध्या में बनेगा भव्य राम मंदिर, दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती'- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

बोकारोःदेश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेरमो स्थित सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा मंडप मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आए हुए लोगों से अपील की कि वे प्रत्याशी को नहीं देखें बल्कि भाजपा पार्टी के काम को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी को वोट दें. उन्होंने कहा कि हो सकता है प्रत्याशी से किसी कारण से किसी को मतभेद हो पर भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास चाहती है.

देखें पूरी खबर

भाजपा ने भ्रष्टाचार मुक्त काम किया

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच वर्षों तक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाने का काम किया है. प्रधानमंत्री या किसी एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप अबतक नहीं लगा. विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है. देश मजबूत बनकर पहली बार पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंप को नष्ट किया. गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने जो कुछ कहा उसे पूरा किया. उन्होंने कहां की देश में दो प्रधान और दो निशान के कलंक को समाप्त किया. भाजपा सरकार ने धारा 370 को समाप्त कर दिया. राम जन्मभूमि पर ही भव्य मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ. मुस्लिम महिलाओं तीन तलाक की यातनाओं से मुक्त कराया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाया. राजनाथ सिंह ने कहा मोदी सरकार ने गरीब माताओं को खाना पकाते वक्त धुएं से होने वाले बीमारी और परेशानी से मुक्त कराया, सभी को गैस चूल्हा उपलब्ध कराया.

यह भी पढ़ें- साहिबगंज में आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख, कई परिवार हुए बेघर

भाजपा की विचारधारा देश के कोने कोने कोने में

मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड के रघुवर सरकार ने गैस के साथ सिलेंडर और दूसरा सिलेंडर रिफिल की सुविधा प्रदान की. केंद्र सरकार ने किसानों को 6 हजार दिए और रघुवर सरकार ने एक एकड़ तक जमीन वाले किसान को पांच हजार तथा 5 एकड़ तक के जमीन वाले किसान को अलग से पच्चीस हजार दिया. यह डबल इंजन सरकार का कमाल है. राजनाथ सिंह ने कहा कि रघुवर सरकार के कारण आज झारखंड राज्य के गिनती देश के सात विकसित राज्यों में होने लगी है. उन्होंने अपील की रघुवर दास को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को वोट दें. भाजपा की विचारधारा देश के कोने-कोने में फैल चुकी है. इसी का परिणाम है कि आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा बन चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details