बोकारो: राज्य में दामोदर और उसकी सहायक नदियों को बचाने के लिए वर्ल्ड ग्रीन लाइन के सदस्यों ने गरगा बचाओ समिति के बैनर तले बैठक का आयोजन किया, जिसमें राज्य के सभी नदियों को बचाने के लिए चर्चा की.
दामोदर नदी का अस्तित्व खतरे में बैठक में दामोदर नदी और उसकी सहायक नदियों को भी बचाने के लिए वर्ल्ड ग्रीन लाइन के सदस्यों के तरफ सेचर्चा की गई. वर्ल्ड ग्रीन लाइन पिछले 50 हफ्ते से गरगा सफाई अभियान में जोरदार तरीके से लगी है.
बैठक का नेतृत्व दामोदर बचाओ अभियान के नेता रामचंद्र रामानी ने किया, उन्होंने कहा कि नदी के अस्तित्व के साथ हमारा अस्तित्व भी जुड़ा हुआ है, साथ ही उन्होंने बताया कि जिस तरह सहायक नदियां नाले में तब्दील हो रही हैं ऐसे में जीवनदायिनी दामोदर नदी का अस्तित्व खतरे में है. अगर सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं देती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
झारखंड में कई जगह पानी की घोर किल्लत है, ऐसे में नदियों को बचाना बेहद जरूरी है. दामोदर नदी राज्य की एक प्रमुख नदी है जिसकी सहायक नदी कोनार, बराकर, गरगा है जो नाले में तब्दील होने लगी है. नदियों को बचाने में सरकार को आगे आने की जरूरत है तभी राज्य में पानी की घोर किल्लत से बचा जा सकता है.