बोकारोः मंगलवार को चास मंडल कारा में बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक की अगुवाई में मंगलवार सुबह से ही छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में चास एसडीएम और सीडीपीओ के साथ जिले के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे. छापेमारी के दौरान जेल से आपत्तिजनक सामान की बरामद की नहीं हुई. डीसी ने जेल की सुरक्षा को पुख्ता करने का निर्देश दिया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे से डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक की अगवाई में प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस के पदाधिकारी और जवान जेल में छापेमारी करने पहुंचे, जहां लगभग ढाई घंटे तक छापेमारी चली. इस दौरान सभी कैदी वार्डों की एक-एक कर गहन से जांच कर तलाशी ली गई. कैदियों से खान-पान को लेकर भी पूछताछ की गई. इसके अलावा बंदियों से पूछताछ की गयी है.
इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर भी डीसी-एसपी ने समीक्षा की है. सुरक्षा को और पुख्ता करने की बात कही गई. छापेमारी के दौरान जेल में कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. कैदियों को घरों से आने वाली रकम पर कटौती और अन्य सामानों के लिए वसूली पर को लेकर भी डीसी ने कैदियों से पूछताछ की लेकिन किसी ने भी इस विषय में बात नहीं की. डीसी ने जेलकर्मियों द्वारा पैसे वसूलने की बात की भी जानकारी ली लेकिन किसी बंदी ने इस संबंध में भी उन्हें कोई जानकारी उपलब्ध नहीं दी.