बोकारो: जिद अगर सिर पर चढ़ जाए तो कुछ भी हो सकता है और कुछ भी किया जा सकता है. कुछ ऐसा ही बोकारो जिला में सामने आया. यहां गिरफ्तारी के बाद जब एक महिला चोर ने थाना नहीं जाने की जिद पकड़ ली. लेडी कॉन्स्टेबल्स को भारी मुश्किल के साथ महिला चोर को थाना ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
इसे भी पढ़ें- '200 रुपया ही निकालेंगे बाकी हम बंद कर देंगे' ATM तोड़ने वाले चोर की ईमानदारी!
क्या है मामलाः चास महिला थाना से मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार महिला फरार हो गई थी. जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस बीच उसने जिद पकड़ ली कि वो थाना नहीं जाएगी. ऐसी हालत में लेडी कॉन्स्टेबल्स के द्वारा महिला पर काबू पाने के लिए उसके हाथ पैर बांध दिये गये, काफी मशक्कत के बाद उसे महिला पुलिस बल के द्वारा टांगकर थाना तक लाया गया. ऐसा करने के पीछे कारण ये रहा कि महिला खानाबदोश है और आदतन चोर है, थाना ना जाने की जिद के बाद उसे ऐसी हालत में थाना लाया गया. पुलिस वालों का भी कहना है कि बिना सख्ती किये चोर को लाना काफी मुश्किल हो रहा था.
चास महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्सपोट्टा ने बताया कि महिला को जिस जगह गिरफ्तार किया गया था, वहां भीड़भाड़ काफी होने के कारण वाहन नहीं जा सकती थी. इसके साथ ही वो महिला पुलिस बल का भारी विरोध करते हुए थाना ना जाने की जिद लगाने लगी. इसलिए उसके पैर बांधकर सड़कों के बीच से लाया गया. वहीं सेक्टर 4 थाना प्रभारी का भी कहना है कि जब महिला को थाना लाया जा रहा था तो वो लेडी कॉन्स्टेबल्स से ही उलझ गयी थी. इसलिए उसके साथ सख्ती बरती गयी और पैर बांधकर थाना लाया गया.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला गुलगुलिया यानी खानाबदेश है और वह अपने पति के साथ घरों से मोबाइल समेत अन्य सामानों की चोरी करती है. बोकारो सेक्टर 4 थाना की पुलिस महिला के साथ साथ उसके पति से भी पूछताछ की जा रही है. बता दें कि चोरी के आरोप में पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया था. इस बीच गिरफ्तार महिला मौका देखकर फरार हो गयी थी, जब उसे दोबारा गिरफ्तार करके थाना ले जाया जाने लगा तो वो पुलिसकर्मियों से ही उलझ गयी. जिसके बाद तीन लेडी कॉन्स्टेबल्स की मदद से उसके पैर बांधकर किसी प्रकार से थाना लाया गया. महिला को लेडी कॉन्स्टेबल द्वारा टांगकर लाने का वीडियो वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.