बोकारो:जिले में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी करते हुए लंबे समय से विभिन्न ब्रांडों की बोतलों में बेची जा रही नकली शराब का भंडाफोड़ किया है. साथ ही टीम ने नकली शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया है. छापेमारी के दौरान टीम ने करीब 30 लाख रुपए की नकली शराब के साथ ही कई अन्य सामान बरामद किए हैं. घटना जिले के जैनामोड़ क्षेत्र के जैना पंचायत की है.
यह भी पढ़ें:सरकारी शराब दुकान में बिक रही थी नकली शराब, तीन सेल्समैन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार
जानकारी के मुताबिक, जैना पंचायत के बाधडीह के पास चोरी-छिपे नकली शराब फैक्ट्री चलायी जा रही थी. उतपाद विभाग को इसकी गुप्त सूचना मिली. इसकी जानकारी मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान करीब 30 लाख रुपये कीमत की विभिन्न ब्रांडों की नकली शराब के अलावा ढक्कन, नकली होलोग्राम, शराब पैकिंग मशीन समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं. जिसे टीम ने जब्त कर लिया है. इस सिलसिले में उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. इस नकली शराब फैक्ट्री से बरामद शराब में कई ब्रांडों के नाम की शराब की बोतल बरामद की गई है.
मामले के बारे में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर संदीप कुजूर ने बताया कि नकली शराब को दुर्गा पूजा के दौरान खपाने के लिए इकट्ठा किया गया था. जिसकी गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम ने छापेमारी की है. उन्होंने बताया कि भारी मात्रा में नकली शराब जब्त की गई है. एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.