झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रेलवे की नौकरी के नाम 17 लाख की ठगी, गुमला पुलिस ने की बोकारो में छापेमारी - Jharkhand news

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी मामले में गुमला पुलिस ने बोकारों में छापेमारी की है. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. पुलिस ने मौके से एक युवती को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

Cheating of 17 lakhs in name of railway job
Cheating of 17 lakhs in name of railway job

By

Published : Jul 18, 2023, 7:00 PM IST

बोकारो: रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से 17 लाख की ठगी करने वाली महिला गैंग की तलाश में गुमला पुलिस की टीम बोकारो पहुंची. जहां बोकारो पुलिस के साथ मिलकर सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन ए आवास संख्या 837 में छापेमारी की. पुलिस ने मौके से एक लड़की को हिरासत में लिया है. वह कोलकाता चंदननगर से एक सप्ताह पहले ही यहां पहुंची थी.

ये भी पढ़ें:यात्रीगण ध्यान दें! रांची रेलवे स्टेशन पर ठग गिरोह सक्रिय, पलक झपकते मोबाइल और पैसे कर देते हैं गायब

पुलिस के अनुसार जिस लड़की को हिरासत में लिया गया है उसे काम करने के बहाने चंदन नगर से लाया गया है. पुलिस युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि उस आवास में रहने वाली महिला और उसका सहयोगी पुरुष मौके से फरार हो गए. गुमला से आए पुलिस ऑफिसर ने बताया कि चैनपुर थाने में रेलवे के नाम पर 17 लाख के ठगी का मामला अंकित किया गया है. पुलिस के साथ ठगी के शिकार सुमित कुमार समेत चार युवक भी बोकारो पहुंचे थे.

ठगी के शिकार युवकों ने बताया कि उन्हें रेलवे में नौकरी के नाम पर रुपए लेने के बाद चैनपुर से बोकारो के उस आवास में लाया गया. जहां एक महिला मौजूद थी, उसे रेलवे का बड़ा अधिकारी बताया गया. कुछ इंटरव्यू लेने के बाद उन्हें फिर से चैनपुर भेज दिया गया. समय बीतता गया, लेकिन नौकरी नहीं मिली. संदेह होने पर चैनपुर थाने में ठगी करने वाले इस महिला गिरोह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी फिलहाल चिन्हित नहीं है.

घटनास्थल और आरोपी को सत्यापित करने के लिए बोकारो पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की गई थी, जहां मौके से एक युवती को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सेक्टर तीन में पुलिस के जमावड़े और गहमागहमी से लोगों में कौतूहल बना रहा. आसपास के इलाकों में यह चर्चा है कि उक्त आवास में लगातार नई-नई लड़कियों और महिलाओं का आना जाना लगा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details