बोकारोःजिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं. इसके बावजूद सदर अस्पताल में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. सोमवार को सदर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के चैंबर के बाहर महिला मरीजों और उनके परिजनों को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखे गया. इसके बावजूद अस्पताल के डाॅक्टर मूकदर्शक बनकर देखते रहे.
यह भी पढ़ेंःबोकारो में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, स्वास्थ्य विभाग चिंतित
कोरोना संक्रमण का खौफ नहीं
अस्पताल में महिला मरीजों की भीड़ अधिक लगी थी. भीड़ में महिलाएं बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए डाॅक्टर के गेट पर खड़ी दिखीं. स्थिति यह थी कि किसी में कोरोना संक्रमण को लेकर खौफ नहीं दिख रहा था.
गायब दिखा सुरक्षा गार्ड
सदर अस्पताल में व्यवस्थाओं को देखने के लिए आउटसोर्स के तहत सुरक्षा गार्ड रखे गए हैं, लेकिन सुरक्षा गार्ड भी गायब दिखे. इलाज कराने आई महिलाओं ने बताया कि मरीजों की संख्या अधिक होने की वजह से गाइडलाइ का पालन नहीं हो रहा हैं. मरीजों को खुद सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन मान नहीं रहे हैं. चिकित्सक के गेट के बाहर खड़ी नर्स कहती हैं कि मरीजों को दूर दूर खड़ा रहने का निर्देश देते है, फिर भी मानते नहीं हैं.
लोगों को खुद सतर्क रहने की है जरूरत
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रेनु भारती ने कहा कि सुरक्षाकर्मी बार-बार जाकर महिला मरीजों को समझाता रहा, ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो. उन्होंने कहा कि लोगों में भी समझ नहीं है. इससे ज्यादा परेशानी हो रही है.