बोकारो: जिला के दुग्दा वॉशरी वेस्ट केबिन के पोल संख्या DGD-6/2 के पास कोयले से लदी मालगाड़ी बेपटरी (Coal laden goods train derailed) हो गई. ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण दो बोगी पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस हादसे से रेलवे को काफी नुकसान होने की बात कही जा रही है.
बोकारो में कोयले से लदी मालगाड़ी बेपटरी, रेलवे को लाखों का नुकसान
बोकारो के दुग्दा वॉशरी वेस्ट केबिन के पास कोयले से लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गई. जिससे रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है. मालगाड़ी कोयला लेकर चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट जा रही थी.
इसे भी पढ़ें:OMG: स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया ड्राइवर, इंतजार करते रहे यात्री
कोयले से लदी मालगाड़ी कोयला लेकर चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट (Chandrapura Thermal Power Plant) जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ. मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण का पता नहीं चल पाया है. रेलवे विभाग जांच में जुटा है. मामले में चूक कहां हुई है, रेलवे के अधिकारी इसको लेकर जांच करने की बात कर रहे हैं. रेलवे के अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण की जांच चल रही है. जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि दुर्घटना के कारण क्या हैं. रेलवे को जहां इस दुर्घटना से लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. दो बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटनास्थल पर रेलवे के अधिकारी कैंप किए हुए हैं और लाइन को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं.