बोकारोःमुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर गुरुवार को बोकारो स्टील कंपनी में प्रदर्शन करने जा रहे विस्थापितों की पुलिस से धक्का-मुक्की हुई, हालांकि प्रदर्शनकारी कंपनी के प्रशासनिक कार्यालय तक पहुंचने में कामयाब रहे.यहां विस्थापित संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर पहुंची महिलाओं और पुरुषों ने प्रदर्शन कर जल्द नौकरी की मांग की. इस दौरान उन्होंने 72 घंटे प्रदर्शन का ऐलान किया और मांगे न मांगे जाने पर कंपनी के मेनगेट की तालाबंदी करने का ऐलान किया.
इससे पहले सैकड़ों की संख्या में विस्थापित महिला और पुरुषों ने बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदर्शन शुरू किया. इसके बाद वे नया मोड़ पर ही बोकारो स्टील के प्रशासनिक कार्यालय की ओर बढ़े. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों की उनसे धक्का-मुक्की हो गई. हालांकि प्रदर्शनकारी आगे बढ़ते चले गए.
प्रशासनिक भवन के सामने रोका
बोकारो स्टील के प्रशासनिक भवन के सामने पहले से बैरिकेडिंग लगाकर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे जाने से आखिरकार रोक दिया. इस दौरान सिटी डीएसपी समेत पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे. अफसरों ने आंदोलनकारियों से इस दौरान वार्ता करने की भी कोशिश की.