झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

परीक्षा में छात्र से कृपाण अलग रखवाने की होगी जांच, समुदाय ने उपायुक्त से की थी शिकायत - डीएवी पब्लिक स्कूल दुगदा

सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में अल्पसंख्यक छात्र से कृपाण अलग रखवाने के मामले की जांच होगी. डीसी ने इसके लिए बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में सिख समुदाय का कहना है कि हो सकता है शिक्षक को इस संबंध में जानकारी न हो, इसलिए हम चाहते हैं आगे ऐसी घटना न घटे इसके लिए कदम उठाए जाएं.

case of keeping kirpan separate in Bokaro from CBSE 10th student to be investigated
परीक्षा में छात्र से कृपाण अलग रखवाने की होगी जांच

By

Published : May 30, 2022, 3:58 PM IST

Updated : May 30, 2022, 5:38 PM IST

बोकारो:बोकारो जिले के डीएवी पब्लिक स्कूल दुगदा के दसवीं कक्षा के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र से कृपाण अलग रखवाने के मामले की जांच होगी. उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. इससे पहले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने उपायुक्त से मिलकर इस मामले में नाराजगी जताई थी. साथ मामले की जांच की मांग थी और ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए कदम उठाने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें-सीबीएसई परीक्षा में विदादित सवाल पर कांग्रेस ने मांगा शिक्षा मंत्री से स्पष्टीकरण

सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रहीं हैं. सीबीएसई से संबद्ध बोकारो के डीएवी स्कूल दुगदा के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र, बोकारो के ही पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर देवनगर को बनाया गया है. डीएवी स्कूल दुगदा का छात्र करणदीप सिंह 14 मई को साइंस विषय की परीक्षा देने पहुंचा था. आरोप है कि स्कूल ने कृपाण के साथ परीक्षा केंद्र में उसे प्रवेश देने से मना कर दिया. बाद में अमृतधारी सिख छात्र करण दीप सिंह को छोटी कृपाण अलग रखवा कर परीक्षा में शामिल होने की इजाजत दी गई. इस घटना की जानकारी से सिख समुदाय में आक्रोश था. इस मामले को लेकर सिख समुदाय ने बोकारो के उपायुक्त से मिलकर जांच की मांग की थी और आगे इस प्रकार की घटना न घटे इसके लिए कदम उठाने की मांग की थी.

देखें पूरी खबर


समुदाय बोला-हो सकता है शिक्षक को न हो जानकारीः इस पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मामले की जांच का आदेश बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी को दिया. इधर, इस मामले को लेकर सिख समुदाय ने सीएम से लेकर पीएमओ तक शिकायत की है. विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के प्रतिनिधियों ने बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी को ज्ञापन सौंपा और दोषी स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. सिख समुदाय का कहना है कि आगे इस तरह की घटना न हो, इस पर विद्यालय प्रबंधन को सचेत रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि सिख समुदाय को यह अधिकार है कि वह कृपाण लेकर हवाई जहाज से लेकर अति संवेदनशील जगहों पर भी जा सकते हैं. ऐसे में जानकारी का आभाव शिक्षक को हो सकता है तो इस पर सभी का ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए.

Last Updated : May 30, 2022, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details