बोकारो: जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सोमवार से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 2021 की शुरुआत की गई. इसकी शुरुआत सदर अस्पताल सभागार में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने दवाई खाकर की. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, डॉ एमपी सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रेणू भारती समेत सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- 71 लाख लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा, कल से शुरू होगा अभियान, पढ़ें रिपोर्ट
इस दौरान सिविल सर्जन समेत सभी चिकित्सक और कर्मियों ने मलेरिया से संबंधित दवाई का सेवन किया. वहीं, मौके पर मीडिया से बात करते हुए उप विकास आयुक्त जया किशोर प्रसाद ने कहा कि बोकारो जिले को फाइलेरिया मुक्त करने के लिए आज से 27 फरवरी तक यह अभियान चलाया जा रहा है. जहां सभी प्रखंडों के गांव-गांव तक सेंटरों में स्वास्थ्यकर्मी, सहायिका, सेविका सहित कर्मियों के जरिए लोगों को फाइलेरिया की दवाई खिलाई जाएगी.
बोकारो में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 2021 की शुरुआत उप विकास आयुक्त ने बताया कि जो लोग इस सेंटर में दवाई खाने नहीं पहुंचेंगे, उनको घर-घर जाकर सभी कर्मी अपने सामने दवाई को खिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बोकारो जिले को फाइलेरिया मुक्त करना है और इसमें सभी का सहयोग भी जरूरी है.