झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Protest In Bokaro: पेटरवार प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के निलंबन का विरोध, शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

बोकारो में शिक्षक के निलंबन का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसको लेकर राज्यभर के शिक्षक अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. इसी क्रम में बोकारो के चार मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया और विभाग से निर्णय बदलने की मांग की.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-April-2023/jh-bok-01-evaluationdonebyputtingblackbadgeinprotestagainstsuspensionofin-chargeheadmaster-10031_24042023114042_2404f_1682316642_320.jpg
Bokaro Teachers Wear Black Badges In Protest

By

Published : Apr 24, 2023, 1:53 PM IST

बोकारो: जिले के पेटरवार प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिल देव ठाकुर के निलंबन के विरोध में सोमवार को सभी शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर मूल्यांकन केंद्रों पर विरोध दर्ज कराया. शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि बिना किसी विशेष कारण के कपिल देव ठाकुर को निलंबित किया गया है. यह शिक्षा सचिव का तानाशाही रवैया है.

ये भी पढे़ं-Jharkhand News: बोकारो के स्कूल में जयश्री राम बोलने पर प्रिंसिपल भड़के, पूरी कक्षा को दो दिनों के लिए किया सस्पेंड

विभाग से निर्णय बदलने की मांगःबताते चलें कि झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ ने पेटरवार के प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिल देव ठाकुर के निलंबन के मामले में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने विभाग से अपना निर्णय बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से दुर्भावना से प्रेरित होकर इस प्रकार की कार्रवाई की गई है जो न्यायोचित नहीं है.

शिक्षा सचिव ने निरीक्षण के क्रम में बंद पाया था स्कूलःदरअसल, शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने बोकारो दौरे के क्रम में पेटरवार प्लस टू हाई स्कूल का निरीक्षण किया था. सचिव निरीक्षण के लिए जिस दिन स्कूल पहुंचे थे, उस दिन स्कूल में 11वीं कक्षा की परीक्षा थी. जैक के निर्देशानुसार परीक्षा 10:00 बजे से चल रही थी, इसलिए विद्यालय मॉर्निंग में नहीं खोला गया था. जबकि सचिव जब स्कूल पहुंचे तो, स्कूल नहीं खुला था. इसके बाद विभागीय सचिव ने पेटरवार के प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिल देव ठाकुर को निलंबित करने की अनुशंसा करने का डीईओ को निर्देश दिया था.

संघ, विभाग की इस कार्रवाई का राज्यभर में कर रहा है विरोधः डीईओ की अनुशंसा के आधार पर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया और निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय हजारीबाग डीईओ कार्यालय बना दिया. जहां निलंबित शिक्षक को प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है. हालांकि विभाग ने स्कूल में गंदगी आदि को कारण बताकर निलंबन की कर्रवाई की गई है. प्लस टू शिक्षक संघ विभाग की इस कार्रवाई का पूरे राज्य में विरोध कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details