झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: एसपी ने तीन ऑब्जर्वेशन पोस्ट का किया निरीक्षण, केस पेंडिंग न रखने के दिए निर्देश - Bokaro SP arrives to check Observation Post

एसपी चंदन कुमार झा ने गुरुवार को बनगोड़िया, भोजूडीह और आमलाबाद के ऑब्जर्वेशन पोस्ट का निरीक्षण किया. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि ओपी क्षेत्र में कोई केस पेंडिंग न रहे.

SP chandan kumar jha
बोकारो एसपी चंदन कुमार झा

By

Published : Jan 29, 2021, 12:24 PM IST

बोकारो: एसपी चंदन कुमार झा ने गुरुवार को बनगोड़िया, भोजूडीह और आमलाबाद के ऑब्जर्वेशन पोस्ट का निरीक्षण किया. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि ओपी क्षेत्र में कोई केस पेंडिंग न रहे. एसपी ने कहा कि अमलाबाद और बनगोड़िया में ओपी का अपना भवन न रहने के कारण जवानों का काफी दिक्कत होती है. दोनों ओपी रिमोट जगह में हैं.

देखिये पूरी खबर

एसपी ने कहा कि अमलाबाद और बनगोड़िया में जवानों के रहने के लिए भवन भी नहीं हैं. रिव्यू के बाद किसी कंपनी के सीएसआर विभाग से भवन बनाने का आग्रह किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तीनों ओपी के पुलिस पदाधिकारियों को कोविड के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ भगवान दास, पुलिस अंचल निरीक्षक विनोद कुमार गुप्ता समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details