झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Navratri 2023: बोकारो सेक्टर 2 में दिखेगी वृंदावन के प्रेम मंदिर की झलक, 120 फीट ऊंचा होगा पंडाल - कार्यकारणी अध्यक्ष संदीप सिंह

झारखंड में दुर्गा पूजा के पंडाल का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. बोकारो में भी कारीगर मां के स्वरूप को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. बोकारो के सेक्टर 2 में इस बार वृंदावन के प्रेम मंदिर का नजारा दिखेगा. Bokaro Sector 2 Vrindavan Glimpse Will Be Seen

bokaro sector 2 vrindavan  glimpse will be seen
बोकारो सेक्टर 2 में दिखेगी वृंदावन की झलक

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 2:41 PM IST

बोकारो सेक्टर 12 और सेक्टर 2 के बारे में जानकारी देते पंडाल के अध्यक्षगण

बोकारो: दुर्गा पूजा और नवरात्र को लेकर बोकारो में तैयारी शुरू हो चुकी है. पूजा पंडाल और मूर्ति निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. बोकारो के सेक्टर 2 सी में बनने वाला पूजा पंडाल हर साल चर्चा में रहता है. इस बार यहां वृंदावन के प्रेम मंदिर का प्रारूप देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें:जननी और जन्मभूमि की थीम पर बनाया जा रहा रांची रेलवे स्टेशन का पूजा पंडाल, यहां देखिए पूरी डिटेल

कार्यकारणी अध्यक्ष ने क्या कहा:बोकारो के सेक्टर 2 सी दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारणी अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा किप्रत्येक साल यहां यूनिक थीम पर पंडाल का निर्माण कराया जाता है. इसके लिए कारीगर लगातार काम कर रहे हैं. संदीप सिंह ने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा. कहा कि इस बार मां दुर्गा की 10 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाएगी. कहा कि पंडाल में वृंदावन के प्रेम मंदिर की झलक दिखेगी. इसके लिए जामताड़ा के कारीगरों की विशेष टीम बुलाई गई है. फिलहाल बांस का काम चल रहा है. इसके बाद सवाजट व लाइटिंग का भी काम किया जाएगा. 120 फीट ऊंचे इस पंडाल की लागत 11 लाख रुपये होगी.

संदीप सिंह ने कहा कि यहां दुर्गा पूजा में भव्य मेले का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें मीना बाजार व खानपान के स्टॉल आकर्षण के केंद्र होंगे. वहीं मेले में सुरक्षा के लिहाज से फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रहेगी, साथ ही ड्रोन द्वारा निगरानी की जाएगी.

18 कारीगरों की टीम काम में जुटी:संदीप सिंह ने कहा कि लोग यहां परिवार व दोस्तों के साथ पूजा व मेला का आनंद ले सकते हैं. वहीं दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण कर रहे सुधीर कुमार ने बताया कि उनके साथ 18 कारीगरों की टीम पिछले एक महीने से काम में जुटी है. बताया कि सप्तमी के दिन पंडाल का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पंडाल तैयार होने के बाद काफी खूबसूरत दिखेगा. वहीं सेक्टर 12/ई में पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि इस बार लोगों के लिए अक्षरधाम मंदिर के रूप में पंडाल का स्वरूप दिखेगा. जिसका टोटल खर्च सात लाख के आस पास होगा.

Last Updated : Oct 13, 2023, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details