रांची: कांग्रेस ने बोकारो विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की फेरबदल के बाद आखिरकार यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष स्वेता सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. ईटीवी भारत से स्वेता सिंह ने कहा कि इस बार बोकारो विधानसभा सीट कांग्रेस की झोली में जाएगी. स्वेता सिंह ने कहा पार्टी रघुवर सरकार के 5 साल के विफलताओं को जनता के बीच चुनावी मुद्दें के रूप में रखेगी.
लोगों में काफी निराशा
कांग्रेस बोकारो विधानसभा क्षेत्र में विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेंगी. उन्होंने कहा कि सभी का सहयोग भी मिल रहा है और पिछले 5 सालों में बीजेपी की विफलताओं को भी जनता के बीच रखेंगी. लोगों के बीच जनप्रतिनिधि को लेकर काफी निराशा है और उसी निराशा को हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुए जीत हासिल करूंगी.