झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि, विचारों पर चलने का लिया संकल्प - bokaro news

बोकारो में भाजपा आमलाबाद मंडल के देवग्राम पंचायत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने समर्पण दिवस के रूप में मनाया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आमलाबाद मंडल के महामंत्री प्रवीर मुखर्जी ने की है. साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

paid tribute to Pandit Deendayal in bokaro
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 11, 2021, 5:09 PM IST

बोकारो: भाजपा आमलाबाद मंडल के देवग्राम पंचायत अंतर्गत ऊपरबाधा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने समर्पण दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आमलाबाद मंडल के महामंत्री प्रवीर मुखर्जी ने की है. साथ ही मुखर्जी ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी एक प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता, एकात्म मानववाद के प्रनेता थे. आज हम सभी को उनके अधूरे सपने को पूरा करने की संकल्प लेने की जरूरत है.

पढ़ेंः-वेद से विवेकानंद की यात्रा पंडित दीनदयाल के चिंतन में थी : पीएम मोदी

केंद्र की भाजपा सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकाश की रोशनी पहुंचाने को कृत संकल्पित है. इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सियाराम माहथा, मंत्री निचित ठाकुर, गणेश प्रमाणित विजय दसन्दी, इंद्रजीत दुबे, रूपेश शेखर, शशांक शेखर, शंकर राय, धर्मदास चक्रवती, गौतम, राजू, कार्तिक बाबा जी, शंकर प्रमाणिक, जहांगीर आलम, समेत अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details