बोकारोःजिला बीजेपी की ओर से बुधवार को हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ (Bjp protest against Hemant sarkar) उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय, भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी, बिरंची नारायण, पूर्व सांसद आदि मौजूद थे. इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अलग-अलग प्रखंडों से उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय के अंदर जाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस जाने नहीं दिया तो हल्का धक्का मुक्की की गई.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, राज्यसभा और लोकसभा सांसद हुए शामिल
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है. साहिबगंज से लेकर चाईबासा तक अपनी संपत्तियों का अंबार खड़ा कर रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश स्वभाविक है. प्रखंड, थाना से लेकर जिला मुख्यालय होते हुए राज्य सचिवालय तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है. विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जिस प्रकार से जिला मुख्यालय के समक्ष सरकार के खिलाफ जनता आंदोलन करने के लिए उमड़ी है. इससे लगता है कि जनता भी सरकार से त्रस्त है.
उन्होंने कहा कि जनता भी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सड़क पर आ चुकी है. उन्होंने कहा कि जनता की संपत्तियों को लूटा जा रहा है. लेकिन जनता की समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि चास, चंदनकियारी और चंद्रपुरा में सुखाड़ की स्थिति है. इसके बावजूद सरकार इस क्षेत्र को सुखाड़ घोषित नहीं की है. उन्होंने कहा कि जनहित का काम छोड़कर भ्रष्टाचार ही सरकार का मुख्य काम रह गया है. विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि राज्य सरकार जल जंगल जमीन को लूटने में लगी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के खिलाफ यह संघर्ष हमारा जारी रहेगा और इस सरकार को उखाड़ फेंकना है. बोकारो की जनता भी इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए व्याकुल है.