बोकारो:पूरे झारखंड सहित बोकारो में भी हेमंत सोरेन सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतरी है. झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के दिशा निर्देश पर बिजली-पानी संकट सहित अन्य जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा नेताओं ने बेरमो के फुसरो में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन और पैदल मार्च निकालकर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका है.
इसे भी पढ़ें:झारखंड को लूट रहा है शिबू सोरेन का परिवार: बाबूलाल मरांडी
पैदल मार्च पुराना बीडीओ ऑफिस से शुरू किया गया जो फुसरो पहुंचकर धीरे धीरे सभा में तब्दील हो गया. भाजपा के वक्ताओं ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार जनता को सबसे जरूरी बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सुविधा देने में विफल रही है. भीषण गर्मी में बिजली और पानी नहीं मिलने से आम लोग हलकान-परेशान हैं. वहीं, इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए गिरीडीह लोकसभा के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडे ने भी हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडे ने कहा कि हमारे पास तीन-तीन पावर प्लांट होने के बाद भी हमें 24-24 घंटे तक बिजली नहीं मिल पाती. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य में लूट मचा रखी है. राज्य में धड़ल्ले से कोयला चोरी, बालू चोरी और अन्य खनिज संपंदा की चोरी हो रही. उन्होंने हेमंत सरकार को निकम्मी सरकार बताया. पार्टी ने कहा कि झारखंड सरकार ने अपने नाम पर खनन पट्टा लिया है जो नियमों के विरूद्ध है. इसके अलावा भी पार्टी ने हेमंत सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.