बोकारो: चंदनकियारी स्थित रविन्द्र भवन में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री अमर कुमार बाउरी भी मौजूद रहे. मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर BJP की बैठक, अमर बाउरी ने कहा- विपक्ष जनता में भ्रम फैलाने का काम बंद करे - ईटीवी झारखंड न्यूज
राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसे लेकर बीजेपी ने भी कमर कस ली है. चंदनकियारी में बीजेपी की बैठक हुई जिसमें मंत्री अमर कुमार बाउरी ने विपक्ष की जमकर आलोचना की.
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि चंदनकियारी की जनता को यदि कोई बेवकूफ समझता है तो वो दूसरी दुनिया में हैं. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम बंद करे. मंत्री ने कहा कि चंदनकियारी के प्रबुद्ध जनता के बीच यदि भ्रम फैलाएंगें तो निश्चित रूप से जनता 2014 के परिणाम को फिर से दोहराएगी.
इसे भी पढ़ें:-बोकारो: 132 चयनिय शिक्षकों के बीच बांटी गई नियुक्ति प्रमाण-पत्र, स्थानीय लोगों को मिली प्राथमिकता
मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधिक करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग मानसिक दबाव में आकर चंदनकियारी में अनर्गल बयानबाजी कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां की जनता जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में जात पात से उपर उठकर भाजपा को वोट दिया है, उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी रिकॉर्ड मतों से भाजपा को जीत दिलाकर झारखंड में रघुवर दास की सरकार बनाएंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को तेज करते हुए साठ से सत्तर हजार नए सदस्यों को जोड़ने की अपील की. इस अवसर पर कई दलों के नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.