पवन साहू, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी किसान मोर्चा रांचीः बीजेपी के द्वारा 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. शनिवार को बोकारो परिसदन में इस अभियान की तैयारी के लिए बैठक की गई. जिसमें बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू समेत बीजेपी के कई पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया. इसे सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Politics: 28 को बोकारो आएंगे इमरान प्रतापगढ़ी, अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
बीजेपी की विधानसभावार बैठकःबोकारो में आयोजित बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बोकारो जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र के विधानसभावार संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि हर मोर्चा अपनी जिम्मेदारी किस तरह से निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करेगा इस विषय पर विचार-विमर्श किया गया. बोकारो जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र सभी मंडलों के साथ बैठक की जानी है.
लोगों के सामने रखी जाएगी बीजेपी सरकार की उपलब्धिः उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी सरकार की उपलब्धि और कार्यों को लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस महा जनसंपर्क अभियान के तहत बीजेपी के विभिन्न मोर्चा के कार्यकर्ता आम लोगों के बीच मोदी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों को उनके समक्ष रखेंगे. उनसे 2024 में फिर से देश में बीजेपी की सरकार बनाने का आग्रह करेंगे. बताते चलें कि बीजेपी के द्वारा विभिन्न वीडियो द्वारा जिले, अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत स्तर तक 2024 के चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है. इसके पहले बूथ लेवल कमेटी सहित अन्य को सक्रिय करने पर चर्चा हो चुकी है.