झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में बीजेपी चुनाव प्रभारी ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, योगेश्वर महतो बाटुल को जीताने की बनाई रणनीति

झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी दलों ने ताकत झोंक दी है. सभी दल जीत का दावा भी कर रहे हैं. बेरमो उपचुनाव को लेकर बीजेपी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, इस दौरान विधायक भानुप्रताप शाही ने संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की है.

BJP election in charge meeting with workers in Bokaro
बीजेपी की बैठक

By

Published : Oct 19, 2020, 4:20 PM IST

बोकारो:बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक विधानसभा प्रभारी सह भवनाथपुर विधायक भानुप्रताप शाही के नेतृत्च में फिल्ड क्वारी सुभाष नगर में संपन्न हुआ. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बेरमो सीट जीतना बहुत जरूरी, क्योंकि हेमंत सोरेन सरकार में राज्य के विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं, भ्रष्टाचार, अत्याचार भी बढ़ गया है. उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देकर योगेश्वर महतो बाटुल को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की है. वहीं बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि जनता इस बार बेरमो उपचुनाव में बीजेपी को 50 हजार वोटों से जिताएगी.


विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि दोनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी-आजसू मिलकर चुनाव लड़ रही है, इसलिए चुनाव योगेश्वर महतो बाटुल ही जितेगें और जनता के बीच काम करेंगे. युवा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मृगांक शेखर ने कहा कि बेरमो मेरा जन्मभूमि और कर्म भूमि है, लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि बेरमो और दुमका दोनो सीट पर बीजेपी चुनाव जितेगी और तीन महीने के बाद सरकार बनाएगी.

इसे भी पढे़ं:- बेरमो उपचुनावः पूर्व सांसद रविंद्र पांडे का बयान, आजसू के साथ उपचुनाव में मंच नहीं करेंगे साझा

बैठक के मौके पर बोकारो जिला उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, वरिष्ठ नेता मधुसूदन सिंह, सुरेश दूबे, गजेन्द्र सिंह, मोहन गोराई फूसरो नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद, मनोज कुमार, सुरजीत चक्रवर्ती, राजेश मधुकर, सुमित सिंह, अंजनी सिंह, विकास सिंह, छोटू रवानी, शिवपुजन कुमार, चंदन राम, राजेश गुप्ता, लाल मोहन यादव, सिंटु सिंह, वीरु तूरी, प्रदीप रवानी, मदन वर्मा, रामू तांती के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details