बोकारोःजिले के अलकुसा मोड़ स्थित जेएमएम पार्टी कार्यालय में झामुमो के पूर्व प्रत्याशी सह जिला परिषद सदस्य विजय रजवार ने अमर बाउरी पर निशाना साधा और कहा कि वह जनता की आड़ में जनसुनवाई करने का ढोंग रच रहें हैं. वहीं, सांसद कार्यालय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रंजन पासवान ने कहा कि हेमंत सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है.
झामुमो के पूर्व प्रत्याशी और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री की प्रेस वार्ता इसे भी पढ़ें-बीजेपी के आरोप पर बोले सीएम हेमंत सोरेन, विपक्ष हताश
लोगों को धर्म के नाम पर बांट रहा JMM
वहीं, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रंजन पासवान ने भी बोकारो के सेक्टर-1 स्थित सांसद कार्यालय में कहा कि जिस प्रकार से राज्य के मुख्यमंत्री बयान दे रहे हैं कि आदिवासी हिंदू नहीं है, ऐसे में वह सिर्फ राजनीति करने के लिए लोगों को धर्म के नाम पर बांट रहे हैं. रंजन पासवान ने कहा कि जब इन पर संकट आती है तो हिंदू देवी देवताओं पर वे आस्था व्यक्त करने लगते हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्हें हिंदू धर्म पर विश्वास नहीं तो आखिर इनके घर में दुर्गा सीता नाम से लोग क्यों हैं. इसके साथ ही महामंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से इस सरकार ने लोगों को बरगला कर सत्ता हथियाने का काम किया, अब वह पूरी तरह से विफल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस सरकार और झारखंड मुक्ति मोर्चा के खिलाफ सड़क से सदन तक हर एक मंच मोर्चा आंदोलन करेगा.
वेदांता इलेक्ट्रोस्टील नहीं सुन रही बात
चंदनकियारी से झामुमो के पूर्व प्रत्याशी सह जिला परिषद सदस्य विजय रजवार ने कहा कि वर्तमान विधायक रघुवर सरकार में भू-राजस्व मंत्री थे, उन्होंने न तो यहां विस्थापितों की आवाज बनने का काम किया और न ही मजदूरों के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि अब जब वे विधायक हैं तो उनकी बातों को वेदांता इलेक्ट्रोस्टील सुनने का काम नहीं कर रही है तो वह जनता की आड़ में जनसुनवाई करने का ढोंग रच रहें हैं. विजय रजवार ने कहा कि ये लोग राजनीति में भी व्यापार करने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे साइडिंग में भाजपा के लोग और विधायक के करीबी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता भी उनकी इस बातों को समझ चुकी है, इस कारण उन्हें अब इन मुद्दों पर जन समर्थन भी नहीं मिल रहा है.