झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः खलिहान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख, पीड़ित परिवार ने की मुआवजे की मांग

बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड में एक खलिहान में आग लग गई. जिसमें धान सहित पुआल जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

barn caught fire in bokaro
खलिहान में लगी आग

By

Published : Mar 18, 2021, 7:17 AM IST

बोकारोः जिले के चंदनकियारी प्रखंड के चंदनकियारी बाजार के एक खलिहान में अचानक भीषण आग लग गई. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक धान, पुआल और कृषि उपकरण जलकर खाक हो गए.


इसे भी पढ़ें-सरायकेला: आंगन में रखी फसल में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान


सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग
चंदनकियारी पूर्वी पंचायत निवासी तारापदो दे के खलिहान में आग लगने से बस्ती में अफरा तफरी मच गई. आग भयंकर रूप ले रही थी, इसको देखते हुए ग्रामीणों ने आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू में नहीं हो पाया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब जलकर राख हो गया था.

पीड़ित परिवार का कहना है कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है, लेकिन लगभग लाखों रुपये का सामान जल गया है. इसकी सूचना अंचल अधिकारी को दे दी गई है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार ने सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. वहीं वैश्य ओबीसी महासभा समाज संस्थापक नारायण साव ने कहा कि आग लगने से काफी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई जल्द से जल्द झारखंड सरकार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details