झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में असामाजिक तत्वों की करतूत, छरछरिया शिव मंदिर की मूर्तियों को किया क्षतिग्रस्त, विरोध में सड़क जाम - झारखंड न्यूज

बोकारो में मंदिर की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर लोगों में आक्रोश है. घटना ललपनिया थाना क्षेत्र के छरछरिया स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर की है. लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. Chharchariya Shiv Temple in Bokaro

Chharchariya Shiv Temple in Bokaro
Chharchariya Shiv Temple in Bokaro

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 11:18 AM IST

बोकारोः जिले में शांति और सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश की गई है. असामाजिक तत्वों ने इस कूकृत्य को अंजाम दिया है. मामला ललपनिया थाना क्षेत्र का है, जहां कुछ अपराधी प्रवृति के लोगों ने मंदिर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. दोषियों पर कड़़ी कार्रवाई की मांग की.

लोगों में आक्रोश बता दें कि जिले के गोमिया प्रखंड स्थित ललपनिया थाना क्षेत्र के छरछरिया स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर की तीन मूर्तियों को रविवार सुबह कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग वहां जमा हो गये और सड़क जाम कर दिया. सभी भगवान की मूर्तियां तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

असामाजिक तत्वों की करतूतः सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है. इस संबंध में गोमिया के पुलिस इंस्पेक्टर महेश सिंह ने बताया कि रविवार सुबह कुछ लोग छरछरिया झरना में नहाने आये थे. इसके बाद उन्होंने वहां स्थापित भगवान की मूर्तियों को हथौड़े से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ लोग जमशेदपुर के नंबर वाली गाड़ी से यहां नहाने के लिए पहुंचे और मूर्ति को तोड़ दिया. मूर्ति तोड़ने के बाद लुगुबुरु ललपनिया के पहाड़ी पर चले गए हैं. बताते चलें कि आज लुगू पहाड़ी पर लगने वाले पावर प्रोजेक्ट के विरोध में आदिवासियों का ललपनिया में महजुटान है. इस इस महाजुटान में देश के विभिन्न इलाके से आदिवासी जमा होंगे और प्रोजेक्ट का विरोध प्रकट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details