बोकारो: आजसू पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पार्टी की अनुषंगी इकाई अखिल झारखंड महिला संघ का जिला सम्मलेन बोकारो सेक्टर वन स्थित जायका होटल में हुआ (AJSU Party women conference in Bokaro). सम्मेलन की अध्यक्षता महिला जिलाध्यक्ष रमा देवी और संचालन सुनिता देवी ने की. इस अवसर पर पूर्व मंत्री उमाकांत रजक और गोमिया विधायक लंबोदर महतो मुख्य रूप से उपस्थित हुए.
इसे भी पढ़ें:वीआईपी का कार्यकर्ता सम्मेलनः मुकेश सहनी बोले- झारखंड में निषादों को टिकट तक नहीं मिलता, एससी-एसटी दर्जा दिलाना लक्ष्य
जिला सम्मेलन के माध्यम से संगठन का पुनर्गठन और विस्तार व नये लीडरशिप को उभारने को लेकर भी रोडमैप तैयार किया जा रहा है. सम्मेलन में महिलाओं पर हो रहे शोषण और अत्याचार के खिलाफ सशक्त आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर जन आंदोलन के लिए गोलबंद करने की भी तैयारी की बात कही गई. साथ ही सरकार की ओर से महिलाओं को लेकर किये गए वादों की हकीकत का धरातल पर मूल्यांकन की बात भी कही गई. सम्मेलन में कहा गया कि महिला को सशक्त करने के लिए पार्टी की ओर से प्रखंड और जिला में सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में अभियान चलाया जाएगा.
बोकारो में आजसू पार्टी का महिला सम्मेलन, सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में अभियान चलाने की कही बात - Bokaro News
बोकारो में आजसू पार्टी का महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ (AJSU Party women conference in Bokaro). जिसमें पूर्व मंत्री उमाकांत रजक और गोमिया विधायक लंबोदर महतो भी उपस्थित रहे. सम्मेलन के जरिए पार्टी के पुनर्गठन की तैयारी की जा रही है. इस दौरान राज्य सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में अभियान चलाये जाने की बात कही गई.
रांची में हुआ जेडीयू का राज्यस्तरीय सम्मेलन: इधर जेडीयू का राज्यस्तरीय सम्मेलन रांची में आयोजित हुआ (Jharkhand JDU State Level Conference ranchi ). जिसमें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश (National President Lalan Singh Statement) भरा. बाद में उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी अपनी बात रखी. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर भी टिप्पणी की गई. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश लेकर पहुंचे जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि झारखंड से नीतीश कुमार का विशेष लगाव है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का कोई शौक नहीं है. लेकिन वह वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी जनता की समस्याओं से रूबरू नहीं हो रहे हैं.