बोकारोः डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 के लिए नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र में 5 सितंबर को सुबह 07.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जाएगा. डुमरी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629 है. जिसमें पुरूष मतदाता 1,54,452 एवं महिला मतदाता 1,44,174 है. डुमरी विधानसभा क्षेत्र में बोकारो जिला अंतर्गत मतदाताओं की संख्या 1,39,031 है. जिसमें पुरूष मतदाता 71,612 एवं महिला मतदाता 67,419 है.
ये भी पढ़ेंः डुमरी बना सीएम बनाम तीन पूर्व सीएम का अखाड़ा, रोचक होता जा रहा है उपचुनाव, आखिर क्यों लगा है दिग्गजों का जमावड़ा, पढ़ें रिपोर्ट
डुमरी विधानसभा उपचुनाव-2023 के लिए मतदान की तिथि 5 सितंबर 2023 निर्धारित है. जिसके आलोक में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक प्रतिनिधित्तव अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत सभी प्रकार के बैनर, पोस्टर, हेडिंग, पंपलेट, कटआउट, दीवाल लेखन एवं अन्य प्रकार से किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध है. इसके साथ ही इस अवधि में सभा, बैठक, नुक्कड़ नाटक, प्रिंट, मीडिया, टेलीकास्ट, ब्रॉडकास्ट एवं अन्य प्रकार के प्रचार प्रसार पर भी प्रतिबंध रहेगा. अगर कोई इसके विरूद्ध कार्य करता हैं तो सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से ही मतदान समाप्ति तक मतदाताओं को रिझाने, लुभाने एवं प्रभावित करने के लिए पार्टी विशेष द्वारा कई तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं. इस पर रोक के लिए गठित टीम जरूरी काम कर रही है,
ड्राई डे किया गया घोषितःमतदान के 48 घंटे पूर्व दिनांक 3 सितंबर की शाम 05 बजे से मतदान समाप्ति तक बोकारो जिले में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गई है. निगरानी के लिए लिकर मॉनिटरिंग टीम को जरूरी दिशा निर्देश दिए गे हैं.
पर्याप्त संख्या में तैनात होंगे सुरक्षा बलःजिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की है. एसपी प्रियदर्शी आलोक के मुताबिक सीआरपीएफ, झारखंड आर्म्स पुलिस की ईको कंपनी, होमगार्ड, जिला आर्म्स पुलिस फोर्स, झारखंड जगुआर फोर्स को तैनात किया जाएगा. बनाते चलें की डुमरी विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक है.
21 क्लस्टर बनाये गएःमतदान कर्मियों की सहूलियत के लिए जिले में कुल 21 क्लस्टर बनाया गया है. जिसमें नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में 17 और चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र में 4 शामिल हैं. बोकारो जिला अंतर्गत 174 मतदान केंद्रों के लिए कुल 174 मतदान दल गठित किया गया है. इसके अतिरिक्त 10 फीसदी मतदान कर्मियों को रिजर्व रखा गया है. मतदान दलों को आज अनुमंडल कार्यालय परिसर डुमरी से रवाना किया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी प्रशासन ने कर ली है. सबों का रूट चार्ट तैयार है. रूट चार्ट के साथ मतदान दलों को रवाना किया जाएगा.
29 सेक्टर और पुलिस पदाधिकारी तैनातःमतदान कार्य के सफल संचालन एवं ईवीएम-वीवीपैट की सुरक्षा के लिए कुल 29 सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त कुल 3 जोनल पदाधिकारी, 2 सुपर जोनल पदाधिकारी भी तैनात किए गए हैं. वहीं, आवश्यकता अनुरूप विभिन्न मतदान केंद्रों पर माइक्रो प्रेक्षक को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.
सभी 174 मतदान केंद्रों पर होगी वेब-कास्टिंगःडुमरी विधानसभा क्षेत्र के बोकारो जिला के कुल 174 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. रविवार को इसका डेमो भी किया गया. नावाडीह प्रखंड के 129 एवं चंद्रपुरा प्रखंड के 45 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी. कंट्रोल रूम से सीधे मतदान केंद्रों की निगरानी जिला व निर्वाचन आयोग से की जाएगी. नावाडीह प्रखंड में 5 एवं चंद्रपुरा प्रखंड में 3 मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है.