बोकारोः जिला में सोमवार को चास नगर निगम के सभागार में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत लाइसेंस लेने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने की, जिसमें अपर नगर आयुक्त के साथ-साथ चैंबर आफ कॉमर्स और प्राधिकृत पदाधिकारी भी शामिल हुए.
तंबाकू बिक्री के लिए जारी किए गए लाइसेंस
अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने बताया कि चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तंबाकू बिक्री के लिए जारी किए गए लाइसेंस या अनुज्ञप्तिधारी ही तंबाकू बिक्री कर सकता है. उन्होंने बताया कि दुकानदार तंबाकू उत्पाद के साथ अब टॉफी, कैंडी, चिप्स, बिस्कुट, पेय पदार्थ नहीं बेच सकेंगे. बच्चों और किशोरों को तंबाकू से दूर रखने के उद्देश्य से महिला और बाल विकास मंत्रालय का किशोर न्याय (बाल देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के अनुसार 18 साल से कम उम्र के बच्चे को किसी प्रकार का मादक, नशीला पदार्थ, तंबाकू उत्पाद बेचने पर 7 साल की कैद और एक लाख रुपये तक का जुर्माना का प्रावधान है.