बोकारो: BSL यानी बोकारो स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS-2) में गुरुवार रात बड़ा हादसा हुआ है. एसएमएस 2 के कॉस्टर 2 के टुंडिश-3 में भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई है. घटना के वक्त कॉस्टर 2 में काम कर रहे अधिकतर कर्मी और मजदूर स्पॉट से जान बचा कर दूर भाग गए. विस्फोट के बाद वहां पर अफरातफरी का माहौल हो गया. हालांकि राहत वाली बात ये रही कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें:बोकारो इस्पात संयंत्र की स्टील से बना है भारतीय नौसेना का पोत 'इक्षक'
बोकारो के इस्पात फैक्ट्री में गुरुवार रात विस्फोट हुआ है. इसके बाद से ही वहां काम करने वाले कर्मी सहमे हुए हैं. विस्फोट के बाद से उत्पादन प्रभावित हुआ है. कहा जा रहा है कि विस्फोट के बाद एसएमएस-2 का टुंडिशकार पूरी तरह जल गया है, वहीं कॉस्टर 2 के बड़े हिस्से को भी आग से नुकसान हुआ है. हालांकि विस्फोट और आग लगने के बाद
बीएसएल के कई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और फिर आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, स्टील उत्पादन के क्रम में क्रेन में लगे लेंडल के जरिये हॉट मेटल टुंडिश कार से कॉस्टर-2 में ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में हॉट मेटल से रिसाव होने लगा, जिस कारण नीचे आग लग गई. इस घटना में बीएसएल को काफी नुकसान हुआ है. इसके अलावा प्रोडक्शन भी प्रभावित हुआ है. बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के चीफ ऑफ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने घटना के पुष्टि करते हुए कहा कि एसएमएस-2 में कास्टर-2 के टुंडिश-3 में रिसाव की सूचना मिली, जिसके कारण कास्टर में आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को तैनात किया गया है. इस हादसे में किसी भी कर्मचारी के हताहत होने की सूचना नहीं है.