धनबाद/गिरिडीह/चंदनकियारी: राज्य में 73वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर झारखंड सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी स्थित आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इसके बाद कस्तूरबा बालिका विद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए. जहां पर स्कूली बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम में उत्साह बढ़ाया, साथ ही जिलास्तरीय एथलेटिक में मेडल लाने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया.
मंत्री ने कहा कि आज सारा देश एक साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहा हैं. ऐसा आजादी के बाद पहली बार हुआ है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक विधान, एक निशान के साथ गर्व से झंडा फहराया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साहसिक कदम के कारण अब एक भारत, श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा.
ये भी पढ़ें-दुमकाः राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा
वहीं बाघमारा के सिजुआ स्थित स्टेडियम में 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. इस मौके पर बीसीसीएल सीएमडी पीएन प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि झंडोत्तोलन किया. इस दौरान सीआईएसएफ और स्थानीय स्कूली बच्चों ने जोशो-खरोश के साथ परेड भी किया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक झांकी की प्रस्तुति की. झांकी की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया.