बोकारो: जिले में 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज गायब हो गए हैं, जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमा चिंतित हो गया है. इसे लेकर बोकारो के सिविल सर्जन ने एसपी को गायब मरीजों की सूची उपलब्ध कराते हुए उनको खोजने में मदद करने की अपील की है. गायब मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
बोकारो के 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज का कोई पता नहीं चल पा रहा है. जानकारी के अनुसार जिन मरीजों का स्वाब जांच स्वास्थ विभाग के ओर से किया गया था, जांच के समय इन लोगों ने जो मोबाइल नंबर और अपना पता दिया था उन नंबरों पर संपर्क करने और उनके पता पर जब सत्यापित किया गया तो वे लोग वहां नहीं मिले. इस घटना के बाद स्वास्थ्य महकमा चिंतित है. बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि गायब मरीजों की सूची एसपी बोकारो को पूरे विवरण के साथ सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि एसपी मोबाइल सर्विलांस और अन्य तरीकों से इन मरीजों की खोजबीन कर सकते हैं.