झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 16 साइबर अपराधी गिरफ्तार

cyber criminals arrested in Bokaro. बोकारो पुलिस ने 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बारी कॉपरेटिव कॉलोनी से इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

16 cyber criminals arrested in Bokaro
16 cyber criminals arrested in Bokaro

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 15, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 2:15 PM IST

बोकारो पुलिस ने 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया

बोकारोः जिले की सेक्टर 12 की पुलिस ने बिहार निवासी पीएम मुद्रा लोन आदि के नाम पर ठगी करने वाले 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी बारी कॉपरेटिव में किराए के मकान में रहकर ठगी करते थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

क्या है मामलाःजानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किराये के घरों में रहकर कुछ बाहरी लोगों के द्वारा साइबर अपराध जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. सेक्टर 12 थाना प्रभारी ने सूचना का सत्यापन किया, तो पाया कि बारी कॉपरेटिव के प्लॉट नं. 119 और मनमोहन कॉपरेटिव के प्लॉट नं. 647 में उस तरह के कुछ संदिग्ध लड़कों को देखा गया है. इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी द्वारा के द्वारा एक छामेपारी टीम का गठन कर दोनों प्लॉट स्थित मकानों में छापेमारी की गई तो बारी कॉपरेटिव प्लॉट नं०- 119 से कुल 5 व्यक्ति और मनमोहन कॉपरेटिव कॉलोनी स्थित प्लॉट नं- 647 से कुल 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

पकड़े गए अपराधियों के पास साइबर ठगी से संबंधित कई दस्तावेज, मोबाइल फोन, नकली नोट, पंपलेट, ऑफर लेटर इत्यादि कई समान को बरामद किया गया है. पूछताछ में इन सभी के द्वारा बताया गया कि ये लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर फेसबुक और इस्टाग्राम में अपना एड पोस्ट करते हैं और जो लोग इस प्रलोभन में आ जाते हैं, उनसे प्रोसेसिंग फी के नाम पर मोटी रकम की ठगी करते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों का डाटा प्राप्त कर ये लोग उन्हें लॉटरी जीतने का झांसा देते हुए उनके पते पर कुरियर के माध्यम से विनर लेटर और कूपन भेजते हैं, जिसमें हेल्पलाइन नंबर और कूपन में स्क्रैच करने पर बार कोड मिलता है तब कस्टमर हेल्पलाइन नं० पर संपर्क करते हैं, जो इनके पास लग जाता है और ईनाम की राशि/ वाहन के मुताबिक उनसे प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर मोटी रकम ठग ली जाती है.

पूछताछ में पकड़ाये 16 लोगों ने बताया गया है कि हमारा सरगना सुमित नाम का व्यक्ति है, जो पटना में निवास करता है. उसी के दिशा- निर्देश पर हमलोग सारा काम करते हैं. अपराधियों के पास से विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन- 45 पीस, स्पेयर सिम कार्ड- 13 पीस, कूपन कार्ड- लगभग 1300 पीस, विनर लेटर- करीब 3000 पीस, विनर कार्ड और लेटर भरा लिफाफा, जिसमें भिन्न भिन्न पता अंकित है करीब 300 पीस, पोस्टल बारकोड-250 पीस, रबर स्टांप और मुहर पैड, नकली नोट- 100 रूपये का 50 पीस, 200 रूपये का 15, खाली लिफाफा - 300 पीस, कस्टमर डिटेल्स- करीब 500 पेज बरामद किया गया है.

सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ये अपराधी ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों की डिटेल्स लेते थे. उसके बाद इस तरह का काम कर रहे थे घटना में और अपराधियों के लिंक और सरगना का भी पता लगाने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 साइबर अपराधी गिरफ्तार

पहली दफा पुलिस को मिला कोरा सिमकार्ड, कई बनते शिकार, 8 गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस के शिकंजे में 10 साइबर अपराधी, डाटा कंपनियों से सांठगांठ कर लोगों को करते थे टारगेट

Last Updated : Jan 15, 2024, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details