झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः वज्रपात से 13 वर्षीय लड़के की मौत, परिवार में पसरा मातम

बोकारो में वज्रपात की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

thunderclap in bokaro
वज्रपात से मौत

By

Published : Sep 18, 2020, 12:27 PM IST

बोकारोः जिले के बरमसिया ओपी क्षेत्र के आद्राकुड़ी पंचायत अंतर्गत कुमारडीह गांव में देवेन माझी का 13 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार माझी की वज्रपात की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर आद्राकुड़ी पंचायत के मुखिया विभास महतो ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-सहायक पुलिस कर्मियों का ऐलान, आंधी आए या तूफान, नहीं थमेगा उलगुलान

वज्रपात से लड़के की मौत
मुखिया विभास महतो ने बताया कि चंदन बाहर निकल कर आस-पास में घूम रहा था. तभी अचानक बारिश और बिजली चमकने लगी. वह मोबाइल लेकर बाहर में घूम रहा था और उसी दौरान वज्रपात होने से उसकी घटनास्थल पर ही उनका मृत्यु हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घर में उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details