बोकारोः जिले के बरमसिया ओपी क्षेत्र के आद्राकुड़ी पंचायत अंतर्गत कुमारडीह गांव में देवेन माझी का 13 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार माझी की वज्रपात की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर आद्राकुड़ी पंचायत के मुखिया विभास महतो ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बोकारोः वज्रपात से 13 वर्षीय लड़के की मौत, परिवार में पसरा मातम
बोकारो में वज्रपात की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वज्रपात से मौत
इसे भी पढ़ें-सहायक पुलिस कर्मियों का ऐलान, आंधी आए या तूफान, नहीं थमेगा उलगुलान
वज्रपात से लड़के की मौत
मुखिया विभास महतो ने बताया कि चंदन बाहर निकल कर आस-पास में घूम रहा था. तभी अचानक बारिश और बिजली चमकने लगी. वह मोबाइल लेकर बाहर में घूम रहा था और उसी दौरान वज्रपात होने से उसकी घटनास्थल पर ही उनका मृत्यु हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घर में उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.