झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / headlines

Top 10 @5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ सीएम हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे प्रह्लाद जोशी, कोयला कमर्शियल माइनिंग पर चर्चा संभव. झारखंड कांग्रेस के कई विधायक नाराज, दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं तक पहुंची बात. अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद क्या हैं जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में क्या-क्या हुए हैं प्रमुख बदलाव, जानें एक क्लिक में.... बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत की मौत को बताया मर्डर, गिनाए 26 कारण. संजय पासवान के निशाने पर बीजेपी, सरकार भ्रष्टाचार से नहीं करेगी समझौता, दोषियों पर होगी करवाई. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @5PM...

top news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबर

By

Published : Jul 30, 2020, 5:01 PM IST

  • केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ सीएम हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे प्रह्लाद जोशी, कोयला कमर्शियल माइनिंग पर चर्चा संभव


केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी अपने कैबिनेट सहयोगी अर्जुन मुंडा के साथ राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने उनके दफ्तर प्रोजेक्ट बिल्डिंग पहुंचे. आधिकारिक सूत्रों की माने तो स्टेट सेक्रेटरी प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हो रही बैठक में इन विषयों पर भी चर्चा होनी संभावित है.

  • झारखंड कांग्रेस के कई विधायक नाराज, दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं तक पहुंची बात


झारखंड में महागठबंधन से बनी हेमंत सोरेन सरकार की सहयोगी कांग्रेस के नौ विधायकों ने बगावती तेवर अपना लिए हैं और मामला दिल्ली तक पहुंच गया है. राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और उमाशंकर अकेला ने झारखंड की हेमंत सरकार की शिकायत दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से की.

  • अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद क्या हैं जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात


जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने वाले अनुच्छेद 370 और 35A की समाप्ति का एक साल पूरा होने को है. क्या केंद्र सरकार ने जो वादे किए थे, उसे पूरा किया? क्या जम्मू-कश्मीर का विकास हो पाया? पढ़िए ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट...

  • नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में क्या-क्या हुए हैं प्रमुख बदलाव, जानें एक क्लिक में


वर्तमान शिक्षा नीति 1986 में तैयार की गयी थी. नई शिक्षा नीति का विषय 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल था .नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार 10 प्लस 2 के फार्मेट को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. इसे अब 5+3+3+4 के फार्मेट में बांटा गया है. साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम भी बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है.

  • बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत की मौत को बताया मर्डर, गिनाए 26 कारण


बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत को मर्डर बताते हुए इस केस में सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही स्वामी ने सुशांत की मौत को आत्महत्या नहीं मर्डर बताते हुए 26 बिन्दुओं की डिटेल रिपोर्ट शेयर की है.

  • संजय पासवान के निशाने पर बीजेपी, सरकार भ्रष्टाचार से नहीं करेगी समझौता, दोषियों पर होगी करवाई


राज्य में पिछली बीजेपी की सरकार में कई मामलों में किए गए घोटाले अब उभरकर सामने आ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है, उनका कहना है कि वर्तमान की सरकार किसी तरह के भ्रष्टाचार करने वालों को माफ नहीं करेगी, सभी पर कार्रवाई की जाएगी.

  • ऑनलाइन क्लास को निशाना बना रहे साइबर अपराधी, रहें सावधान


कोरोना महामारी के दौर में लोग शारीरिक परेशानी के अलावा मानसिक रोगों का भी सामना कर रहे हैं. दूसरी ओर साइबर अपराधी और हैकर्स इस अवधि में लोगों को चूना लगाने की ताक में रहते हैं. इस महामारी के दौरान बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा एकमात्र विकल्प रह गया है. ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान दोनों हैं. साइबर अपराधी इन कक्षाओं में सेंध लगाकर उन्हें हैक कर रहे हैं और नुकसान कर रहे हैं. पढ़ें विशेष रिपोर्ट...

  • झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 10028 संक्रमित, 100 की मौत


भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 15.31 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 48,513 नए मामले दर्ज किए गए और 768 लोग कोरोना से जंग हार गए हैं. इसके साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,09,447 तक पहुंच गए हैं.

  • हजारीबाग के कलाकार की राज्य भर में हो रही है चर्चा, सोनू सूद ने भी कहा- "गजब के पेंटर हो भाई "


हजारीबाग के युवा कलाकार की पेंटिंग इन दिनों पूरे राज्य भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लेकर अभिनेता सोनू सूद ने भी इनकी पेंटिंग को सराहा है. टिंकू की पेंटिंग ने पूरे राज्य में उसे पहचान दे रही है.

  • धनबाद: नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, शहीदी सप्ताह मनाने की अपील


धनबाद के टुंडी और मनियाडीह थाना के बॉर्डर इलाके में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. उन लोगों ने शहीदी सप्ताह मनाने की अपील की है. जिससे बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पोस्टर को अपने कब्जे में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details