झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / headlines

Top 10 @7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में कोरोना वायरस केस

झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग, वकील की हत्यारों की केस नहीं लड़ने की अपील. रांची: कल से तीन दिन बंद रहेगा बाजार, चैंबर ने किया ऐलान. राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री का ध्यान अपनी छवि बनाने पर केंद्रित है. 5 दिनों के लिए झारखंड विधानसभा सील, 31 तक नहीं होंगी समितियों की बैठक. 24-27 जुलाई तक भारी बारिश और वज्रपात की संभावना, राज्य में अलर्ट. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़िए Top 10 @7PM...

top 10 news of jharkhand
top 10 news of jharkhand

By

Published : Jul 23, 2020, 7:02 PM IST

  • झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग, वकील के हत्यारों का केस नहीं लड़ने की अपील


जमशेदपुर के अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या के विरोध में गुरुवार को राज्य के सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि अधिवक्ता की नृशंस हत्या के विरोध में काउंसिल के आह्वान पर पूरे राज्य में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे और चट्टानी एकता का परिचय दिया.

  • रांची: कल से तीन दिन बंद रहेगा बाजार, चैंबर ने किया ऐलान


फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बीते दिन प्रेसवार्ता कर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सप्ताह में तीन दिन बंद रखने का ऐलान किया था. चैंबर ने अब इसपर अमल कराना शुरू कर दिया है. 24 जुलाई से शहर की दुकानें सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी.

  • प्रधानमंत्री का ध्यान अपनी छवि बनाने पर केंद्रित: राहुल


चीन के साथ चल रहे विवाद को लेकर राहुल गांधी ने अपनी वीडियो सीरीज का एक और क्लिप जारी किया है. राहुल ने चीन की सामरिक रणनीति को लेकर भी बात की है. इसमें राहुल ने पीएम पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी छवि बनाने में लगे हुए हैं. बाकी संस्थाएं भी इसी काम में व्यस्त हैं.

  • 5 दिनों के लिए झारखंड विधानसभा सील, 31 तक नहीं होंगी समितियों की बैठक


प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए झारखंड विधान सभा सचिवालय को 27 जुलाई तक के लिए सील कर दिया गया है. इस बाबत गुरुवार को जारी हुई अधिसूचना के अनुसार, 23 जुलाई से लेकर 27 जुलाई के बीच पड़ने वाले तीन कार्य दिवस के दौरान झारखंड विधानसभा सचिवालय सील रहेगा.

  • 24-27 जुलाई तक भारी बारिश और वज्रपात की संभावना, राज्य में अलर्ट


झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून और तापमान रहा सामान्य. रांची मौसम विभाग ने 24 से 27 जुलाई को भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई है.

  • सचिन पायलट को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर नहीं लगाई रोक


उच्चतम न्यायालय ने राजस्थान के बर्खास्त उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कांग्रेस के 19 बागी विधायकों की याचिका पर अपना आदेश सुनाने की राज्य के उच्च न्यायालय को गुरुवार को अनुमति दे दी, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उसकी व्यवस्था विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शीर्ष अदालत में दायर याचिका पर आने वाले निर्णय के दायरे में होगी.


  • 117 साल के स्वतंत्रता सेनानी अनसेलेम समद का देहांत, 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में ले चुके थे हिस्सा


सिमडेगा जिले में बुधवार को गुमनाम की जिंदगी जी रहे स्वतंत्रता सेनानी अनसेलेम समद का देहांत हो गया. आदिवासी रीति रिवाजों से स्वतंत्रता सेनानी अनसेलेम समद का अंतिम संस्कार किया. बता दें कि 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की लड़ाई में अनसेलेम समद शामिल हुए थे.

  • उधारी नहीं देने पर किराना दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे


रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में उधार सामान देने के विवाद में एक किराना दुकानदार की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. चाकू मारने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

  • कोलेबिरा विधायक का विवादित बयान, कहा- प्रवासी मजदूर बाहर से कमाकर पैसे लाएंगे तो बढ़ेगी राज्य की आमदनी


सिमडेगा में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने प्रवासी मजदूरों को लेकर विवादित बयान दिया है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि प्रवासी मजदूर जब दूसरे राज्यों और बड़े शहरों में जाकर काम करेंगे और कमाये हुए पैसे लेकर वापस आयेंगे तो निश्चित तौर पर राज्य की आमदनी बढ़ेगी और इससे उस क्षेत्र का विकास होगा.

  • चतराः बेकाम की साबित हो रही 5 मॉडलर टॉयलेट


चतरा में नगरपालिका की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न स्थानों पर पांच मॉडलर टॉयलेट का निर्माण कराया गया था ताकि विभिन्न प्रखंडों से काम कराने शहर में पहुंचने वाले लोगों को सुविधा मिले सके, लेकिन इन यहां स्थिति ऐसा है कि लोग इसका इस्तेमाल करना तो दूर इसके पास से भी गुजरना मुनासिब नहीं समझते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details