झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / headlines

Top 10 @ 7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबर

पूर्वी सिंहभूम: शंख नदी में डूबने से 3 युवकों की मौत. धनबाद में पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े 18 लाख की लूट, अपराधियों ने कर्मचारी को मारी गोली. लद्दाख सीमा विवाद : भारत और चीन की सेनाएं एलएसी से पीछे हटीं. रक्षा मामलों की 'बैठकों' से नदारद राहुल देश को कर रहे हतोत्साहित : जेपी नड्डा. कर्मिशयल माइनिंग के खिलाफ झारखंड सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका स्थगित, कोर्ट ने दिए ये निर्देश. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @ 7PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबर

By

Published : Jul 6, 2020, 6:59 PM IST

1. पूर्वी सिंहभूम: शंख नदी में डूबने से 3 युवकों की मौत

पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल के डुमरिया थाना क्षेत्र के शंख नदी में स्नान करने गए 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई. एक व्यक्ति का शव पानी से निकाला गया है. सभी शवों को बाहर निकालने के लिए जमशेदपुर से गोताखोरों की टीम रवाना की गई है. मृतकों में एक युवक ओडिशा का रहने वाला है.

2. धनबाद में पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े 18 लाख की लूट, अपराधियों ने कर्मचारी को मारी गोली

कोयलांचल में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. सोमवार को रिलायंस पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी से दिनदहाड़े 18 लाख की लूट की घटना हुई है. इस दौरान अपराधियों ने कर्मचारी को गोली भी मारी है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप कर्मचारी बैंक में पैसे जमा करने के लिए जा रहे थे, इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

3. रांचीः टोकन के पैसे न देने पर ई-रिक्शा चालक से मारपीट, एफआईआर दर्ज

कोतवाली थाना इलाके के किशोरी यादव चौक के पास ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट की गई. इसके बाद चालक घायल अवस्था में कोतवाली थाना पहुंचा, कोतवाली थाने में घंटों इंतजार के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच में जुट गयी है.

4. झारखंडः कोरोना बाद होगा नई पीसीसी का गठन, प्रदेश प्रवक्ता ने दिए संकेत

झारखंड में पिछले 3 वर्षों से कांग्रेस की नई प्रदेश कमेटी का अभी तक गठन नहीं हो पाया है. इसी को लेकर प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने संकेत दिए हैं कि कोरोना संकट खत्म होने के बाद प्रदेश कमेटी का गठन हो सकता है.

5.बीजेपी के बयान 'जंगलराज की वापसी' पर बोली कांग्रेस, किसी एक शख्स की हत्या से नहीं करें लॉ एंड आर्डर का आकलन

बीजेपी की ओर से झारखंड में जंगलराज की वापसी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि नेशनल क्राइम रिसर्च ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, अपराध के मामले में झारखंड पहले नंबर पर रहा है. हालांकि मौजूदा सरकार में 6 महीने के कार्यकाल में अपराध का आंकड़ा कम हुआ है.

6. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज, अर्जुन मुंडा ने वृक्षारोपण कर दी श्रद्धांजलि


सोमवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जयंती पूरे देश में मनाया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर वृक्षारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

7. लातेहार: जयवर्धन सिंह का धडधड़ी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, लोगों की उमड़ी भीड़


लातेहार में भाजपा जिला महामंत्री जयवर्धन सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी, जिनका सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

8. विशेष : पीएम मोदी की लद्दाख यात्रा का सैन्य और राजनयिक स्तर पर महत्व

भारत अपनी आकस्मिकताओं की तैयारी कर रहा है, चीनी नेतृत्व को भी अपने व्यवहार के परिणामों का गहराई से आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. रणनीतिक सोच में सबसे बड़ी गलतियों में से एक है मामूली लड़ाई में हासिल की हुई जीत की बराबरी युद्ध को जीतने से करना.

9. कर्मिशयल माइनिंग के खिलाफ झारखंड सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका स्थगित, कोर्ट ने दिए ये निर्देश

कोल ब्लॉक की नीलामी के खिलाफ झारखंड सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई फिलहाल टल गई है. मामले की सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी. राज्य सरकार की ओर से कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पक्ष रखा.

10. रक्षा मामलों की 'बैठकों' से नदारद राहुल देश को कर रहे हतोत्साहित : जेपी नड्डा

रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक में शामिल न होने को लेकर जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर तीखा वार किया है. उन्होंने कहा है कि एक राजवंश किसी भी योग्य शख्स को आगे नहीं बढ़ने देगा, जो निराशाजनक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details